MP News : आमजन को सहज और सरल तरीके से प्राथमिक स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने व विभागीय योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए एनएचएम-मप्र ने उप स्वास्थ्य केंद्रों पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स (सीएचओ) की तैनाती की है। हालांकि कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के रूप में कार्य करने के लिए इन्हें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय यानी इग्नू से सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है। यह सर्टिफिकेट परीक्षा पास करने के लिए एनएचएम इन्हें तीन अवसर देता है।
तीन मौके मिलने के बाद भी नहीं हुए उत्तीर्ण
इतने मौके मिलने के बाद भी सिंगरौली के पांच सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात 236 सीएचओ यह परीक्षा नहीं पास कर पाए। इसके बाद एनएचएम की मिशन संचालक ने इन्हें मूल पदस्थापना स्थल से कार्य मुक्त करने का निर्देश सीएमएचओ को दिया है। इसके साथ कहा है कि प्रशिक्षु कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर अपना पक्ष रखने या दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए एनएचएम मध्य प्रदेश भोपाल को ईमेल के माध्यम से अभ्यावेदन दे सकते हैं.
इनको किया गया है कार्यमुक्त
सिंगरौली जिले के वैढ़न ब्लॉक के उप स्वास्थ्य केंद्र तेंदुहा में कार्यरत प्रशिक्षु सीएचओ स्नेहा पांडेय, देवसर के धौहनी में तैनात रॉबिन सिंह, वैढ़न के सिंगाही एसएचसी पर नियुक्त अनुराग उपाध्याय, देवसर के सरई से दिलीप सिंह मार्के व वैढ़न के बड़कुड़ उप स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत मीना शाह को कार्य मुक्त करने का निर्देश दिया गया है।
ये भी पढ़ें : Anuppur News : भ्रष्टाचार में लिप्त उप यंत्री की संविदा सेवा समाप्त, जिला पंचायत सीईओ ने जारी किए आदेश