MP Accident News : सिंगरौली जिले की सड़कों में दैत्य बनकर चलने वाले लोडिंग वाहन हाइवा, ट्रक की रफ्तार में किसी तरह की लगाम नहीं लग पा रही है। बेलगाम गति से भागते वाहनों की टक्कर से आए दिन कोई न कोई हादसे का शिकार हो रहा है। सोमवार की शाम को बरगवां थाना क्षेत्र के भलुगढ़ में बाइक सवार दो युवक हाइवा की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार रामसेवक यादव पिता गोविंद यादव उम्र 22 निवासी पोड़ी कछार थाना सरई अपने मित्र किशन सिंह पिता जितेंद्र सिंह राजपूत उम्र 22 साल निवासी नौढ़िया के साथ बरगवां बाजार से गोरबी जा रहे थे। बाइक सवार दोनों युवक जब भलुगढ़ के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे हाइवा नंबर एमपी 66 एच 2489 के चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रामसेवक बाइक से उछलकर दूर जा गिरा और किशन सिंह हाइवा में बाइक सहित फंस गया, जिसे हाइवा चालक दूर तक घसीटता हुआ ले गया।
गुस्साए लोगों ने लगाया जाम
हाइवा की टक्कर से बाइक सवार दो युवक की मौत होने की जानकारी लगने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र भीड हो गई थी। दो युवकों की मौत से गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। जिससे वाहनों की आवाजाही काफी देर तक बंद रही। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर गुस्साए लोगों को शांत कराया और सड़क पर लगाए गए जाम को खुलवाया, तब जाकर यातायात शुरु हो पाया। लोगों का कहना है कि बरगवां क्षेत्र से निकलने वाले वाहन इतनी तेज गति से चलते हैं कि आए दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं।
हाइवा चालक हो गया फरार
हादसे को अंजाम देने के बाद हाइवा चालक सड़क किनारे हाइवा खड़ा कर फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक युक्क एक निजी ट्रांसपोर्टर के यहां वाहन चलाने का काम करते थे। बरगवां पुलिस ने बताया कि हादसे को अंजाम देने वाले हाइवा को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपी हाइवा चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।