Singrauli News : पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा व एसडीओपी मोरवा केके पांडेय के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी बरगवां निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा की सतत निगरानी में बरगवा पुलिस टीम को पांच पांच हजार रूपए के दो इनामी फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। गौरतलब हो कि तीन माह पूर्व दिनांक 06/04/2024 की सुबह रेंजर बरगवा के साथ मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले 8 नामजद आरोपियों के विरूद्ध बरगवां पुलिस ने विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज किया था।
जिसके 5 आरोपियों को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। परंतु तीन आरोपी फरार थे। जिन पर सिंगरौली पुलिस द्वारा 5-5 हजार रूपए का इनाम भी घोषित किया गया था। मंगलवार दिनांक 06/08/2024 को बरगवां पुलिस ने तीन फरार आरोपियों में से दो आरोपी प्रकाश बाबू शाहू उर्फ छोटू शाहू और उमेश शाहू दोनों निवासी ग्राम बाघाडीह को कड़ी मेहनत के बाद गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। जहां से दोनों को जेल वारंट पर जिला जेल पचौर भेज दिया गया है। वहीं अंतिम आरोपी अंकित सिंह चंदेल निवासी ग्राम बाघाडीह फरार हैं। जिनकी सरगर्मी से बरगवा पुलिस को तलाश है।।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बरगवां निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा की पुलिस टीम से एएसआई विशेसर साकेत,प्रधान आरक्षक सचिन सिंह समेत अन्य पुलिस स्टाफ शामिल रहे।
ये भी पढ़ें : यमाहा ने उतारा अपना हुकुम का इक्का, 200KM की दमदार रेंज और धाँसू लुक में लाया जबरदस्त Yamaha E01 Electric Scooter