Singrauli Today News : सहायक संचालक शिक्षा के औचक निरीक्षण में तीन प्राथमिक शिक्षक, दो सीएसी व एक सहायक ग्रेड-3 अनुपस्थित मिले हैं। बगैर छुट्टी लिए गायब मिले इन शासकीय कर्मियों का एक-एक वेतन वृद्धि रोकने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी की गयी है। उधर ड्यूटी से गायब रहने वाले शिक्षकों व बाबुओं में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल बोर्ड परीक्षा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार का सहायक संचालक शिक्षा आरडी साकेत स्कूलों का औचक निरीक्षण करने के लिए निकले थे।
इस दौरान उन्होंने शासकीय हाईस्कूल बंधा, हायर सेकेंडरी स्कूल रजनिया व हायर सेकेंडरी स्कूल निवास का उन्होंने औचक निरीक्षण किया। शासकीय स्कूल बंधा में प्राथमिक शिक्षक रविनंदिनी पाठक, प्राथमिक शिक्षक नीलेश्वर सिंह व प्राथमिक शिक्षक ज्योति तिवारी बगैर अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित पाई गईं। कागजातों की जांच के दौरान आकस्मिक अवकाश पंजी का संधारण भी विद्यालय में नहीं हुआ पाया गया। जिसके बाद सहायक संचालक ने सभी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश उन्होंने टीम में शामिल मातहतों को दिया है।
दो सीएसी पाये गये अनुपस्थित
शासकीय हायर सेकेंडरी रजनिया का भ्रमण करने के दौरान सीएसी आरके साहू 10 व 11 दिसंबर को अनुपस्थित पाया गया। प्राचार्य ने बताया कि कोई टूर कार्यक्रम उनके द्वारा जमा नहीं किया गया है। वहीं सीएसी वीके जायसवाल भी दो दिनों से अनुपस्थित थे। हायर सेकेंडरी स्कूल निवास में पदस्थ आशीष परते सहायक ग्रेड-3 लंबे समय से विद्यालय से अनुपस्थित चल रहे थे। उन्होंने इसकी सूचना न तो विद्यालय में दी थी और न ही विभागीय कार्यालय को सूचित किया था।
एक वेतन वृद्धि रोकने का प्रस्ताव
अनुपस्थित पाये गये लोक सेवकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई है। सभी संबंधित लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी कर कहा गया है कि क्यों न आपकी एक वेतन वृद्धि रोक दी जाये। इसके पहले की एकपक्षीय कार्रवाई की जाए, जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपना जवाब प्रस्तुत करें।