Singrauli Today News : सिंगरौली जिले की प्रभारी मंत्री संपतिया उइके ने जनपद पंचायत वैढ़न के समीप सीएसआर मद से 15 लाख 87 हजार की लागत से नवनिर्मित अजाक्स निःशुल्क कोचिंग भवन एवं शौचालय का विधिवत लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, विधायक देवसर राजेन्द्र मेश्राम, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, एसपी मनीष खत्री, वन मंडल अधिकारी अखिल बंसल, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहाकि वंचित वर्गों के छात्रों को निःशुल्क कोचिंग देकर सरकार उन्हें सशक्त बना रही है। बदलते समय के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में कम्पटेटिव एग्जाम की चुनौती बढ़ गई है। निःशुल्क कोचिंग संस्था के माध्यम से सरकार इन बच्चों को कम्पटेटिव परीक्षाएं जैसे एमपी पीएससी, बैंकिंग, एसएससी आदि की तैयारियां कराई जाती हैं। कोचिंग के माध्यम से वंचित वगों के बच्चों को समान अवसर प्राप्त होगा।
जिससे कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर अपने सपने को साकार कर सकें। इस अवसर पर अजाक्स के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ओयाम, अजाक्स के संभागीय कार्यवाहक अध्यक्ष धर्मपाल चौधरी, सचिव डीआर अहिरवार सहित संगठन के पदाधिकारी एवं कोचिंग प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।