Singrauli Weather Update: जिले में कहर बरपा रही प्रचंड ठंड का क्रम रविवार को भी दिनभर जारी रहा। इससे पहले गिरावट के साथ शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात जिले में न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात सीधी में 6.8 डिसे, रीवा में 5.2 डिसे व सतना में 5.5 डिसे दर्ज किया गया। यानी, इस अवधि दौरान पूरे संभाग में सर्वाधिक कम न्यूनतम तापमान सिंगरौली जिले में दर्ज किया गया। हालांकि, शनिवार के मुकाबले रविवार को दिन में अधिकतम तापमान में मामूली उछाल दर्ज हुआ, लेकिन इससे ठंड की मार के एहसास में कोई अंतर नहीं महसूस हुआ। रविवार को अधिकतम तापमान 24.6 डिसे दर्ज किया गया व इससे पहले शनिवार को 24.1 डिसे दर्ज हुआ था।
बता दें कि इन दिनों प्रदेश के अधिकांश क्षेत्र शीत लहर की चपेट में हैं। वहीं, पिछले साल के मुकाबले जिले में इस साल ठंड की मार कुछ ज्यादा ही बनी हुई है। दरअसल, पिछले साल 14-15 दिसंबर के दौरान जिले में दर्ज किये गये दिन-रात के तापमान के मुकाबले इस बार दिन रात के तापमान में काफी अधिक गिरावट का अंतर आ रहा है।
प्रदेश के टॉप-10 सर्वाधिक कम न्यूनतम तापमान जिलों में सिंगरौली
सर्वाधिक कम न्यूनतम तापमान वाले जिलों की लिस्ट में सिंगरौली जिला टॉप-10 में आ रहा है। दरअसल, प्रदेश में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात सिंगरौली में दर्ज 4.1 डिसे पारे के पहले सर्वाधिक कम न्यूनतम तापमान पचमढ़ी व नर्मदापुरम में 1 डिसे, उमरिया में 2.3 डिसे, मंडला में 2.5 डिसे, रायसेन 3.8 डिसे, राजगढ़ में 3.8 डिसे, नौगढ़ व छतरपुर में 4 डिसे दर्ज किया गया।
आवश्यकता से कम अलाव के कारण ठिठुरने को मजबूर
जिले में कहर बरपा रही प्रचंड ठंड की मार का जो क्रम बना हुआ है, उसमें अधिक मुसीबत वाला रहता है। ऐसे में राहत पाने के लिए भले लोग गर्म कपड़े पहने रहते हैं, लेकिन अलाव के बिना राहत आसान नहीं रहती है, लेकिन इसके बाद भी अब तक शहर क्षेत्र में आवश्यकता मुताबिक अलाव का इंतजाम नहीं हो सका है। ऐसे में शाम से ही परेशान करने वाली ठंड से राहत पाने लोग जगह-जगह कूड़ा-कचरा जलाने को मजबूर रहते हैं, तो रातभर प्वाइंट ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी भी कई जगहों पर अलाव के अभाव में ठिठुरते रहते हैं