Singrauli Accident News : रविवार शाम 7 बजे उस समय कोहराम मच गया, जब एक हंसते खेलते परिवार का बड़ा लड़का असमय सड़क हादसे का शिकार हो गया और काल की गाल में समा गया। बता दें कि पूरा मामला बरगवा थानाक्षेत्र के गोंदवाली कोलयार्ड इंडियन पेट्रोल पंप के सामने हुआ।
जहां बाघाडीह निवासी बंदित त्रिपाठी पिता रामेश्वर त्रिपाठी उम्र 21 वर्ष जो अपने गांव के ही 2 दोस्तों के साथ घूमने के उद्देश्य से मुडवानी डैम गया हुआ था। वहां से वापस आते समय करीबन 7 बजे के आसपास गोंदवाली पेट्रोल पंप के सामने ट्रेलर क्रमांक. CG10BN4963 की चपेट में आने से सड़क हादशे का शिकार हो गया।
घटनास्थल से लेकर हॉस्पिटल पहुंची बरगवां पुलिस-
मिली जानकारी के अनुसार बरगवां पुलिस की एक टीम जो थानाक्षेत्र में आबकारी की कार्यवाही के लिए वहां से गुजर रही थी। पुलिस टीम ने घटनास्थल से घायल युवक को टीबीसीएल कंपनी की एक पिकअप गाड़ी में लोड कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरगवां लेकर जा पहुंचे। जहां बताया जा रहा है कि ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर पूजेंद्र प्रजापति ने घायल नव युवक को चेक किया और मृतक घोषित कर दिया। ऐसा बरगवां पुलिस टीम जो हॉस्पिटल लेकर पहुंची थी उनका कहना है। चूंकि घायल युवक के चेहरे पर पूरी तरह से कोयला का डस्ट लगा होने के कारण पहचान नहीं हो पा रही थी कि उक्त युवक कहां का है और कौन है?
सुबह पीएम के बाद परिजनों का फूटा गुस्सा
बता दें कि परिजनों ने रात 10 बजे से ही उक्त गाड़ी और ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूंछतांछ करने का आग्रह किया था लेकिन पुलिस ने थाना बरगवा से 5 किलोमीटर की दूरी पर खड़े ट्रेलर वाहन और चालक को सुबह 10 बजे तक गिरफ्तार नही कर सकी। जिससे परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा और परिजनों ने शव को बरगवां तिराहा पर रखकर नारे बाजी शुरू कर दिया । जहां लगभग आधे घंटे तक जाम लगा रहा लेकिन मौके पर पहुंचे बरगवां टीआई आरपी सिंह ने मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर जाम को खुलवाया । तब जाकर परिजनों ने शव उठाकर घर को रवाना हुए।
गम और आक्रोश में हुआ अंतिम संस्कार,पूरे गांव में पसरा रहा सन्नाटा
बता दें कि परिजनों मे गम और आक्रोश दोनो देखने को मिला। टूटे परिजनों मे मातम पसरा रहा तो वही भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने परिजनों को सांत्वना देते हुए शव का अंतिम संस्कार करवाया।