Singrauli News : मध्यप्रदेश (MP) के सिंगरौली जिले (Singrauli district) के कोतवाली थाना क्षेत्र के घुरीताल निवासी बीएसएनएल के एसडीओ रामप्रताप साहू उम्र 47 साल के साथ दो युवकों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है।
गाड़ी हटाने को लेकर शुरू हुआ विवाद
बताया जा रहा है कि गुरुवार को सड़क से गाड़ी हटाने की बात को लेकर विवाद शुरू हुआ और बात मारपीट तक पहुंच गया। मारपीट का शिकार हुए बीएसएनएल के एसडीओ रामप्रताप साहू द्वारा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पीड़ित ने बताया कि गुरुवार की दोपहर लंच करने के लिए घुरीताल स्थित अपने घर गए थे। गाड़ी घर के बाहर खड़ी कर अंदर खाना खा रहे थे, तभी दिलीप शाह और उसका भाई विकास शाह पिता रामशिरोमणि शाह कार लेकर आए और जोर-जोर से हॉर्न बजाने लगे। हॉर्न की आवाज सुनकर बाहर आए एसडीओ के साथ दोनों भाई गाली-गलौज करने लगे। मना करने पर मारपीट कर दी जान बचाकर जब एसडीओ अपने घर के अंदर भागे तो दोनों भाई घर के अंदर घुस गये और बेरहमी से मारपीट की।
बीच-बचाव करने आए एसडीओ के भतीजे और पत्नी के साथ भी हुयी बत्तमीजी
आपको बता दें कि बीच-बचाव करने आए एसडीओ के भतीजे और पत्नी के साथ भी दोनो भाइयों ने धक्का-मुक्की की और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। पीड़ित का कहना है कि मारपीट करने वाले दोनों युवक कांग्रेस नेता रामशिरोमणि शाहवाल के बेटे हैं। ये आए दिन मोहल्ले के लोगों से वाद-विवाद करते रहते हैं। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने दिलीप और विकास शाह के खिलाफ धारा 452, 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मारपीट करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
ये भी पढ़ें : MP Election 2023 : रविकिशन, निरहुआ, और मनोज तिवारी का सिंगरौली आगमन 13 को, भाजपा के लिए करेंगे चुनाव प्रचार
ये भी पढ़ें : Singrauli Politics News : सिंगरौली भाजपा दफ्तर में जूतम पैजार होते होते बची