BJP Lok Sabha Candidate First List : केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाने की कोशिश में जुटी बीजेपी ने आज अपने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. इस सूची से कई मौजूदा सांसदों के नाम हटा दिए गए हैं. जहां कई नए चेहरों को मौका दिया गया है. कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार बदले गए हैं। 400 तक पहुंचने के लिए कई विधायकों ने लोकसभा चुनाव भी लड़ा है.
राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने पार्टी के दिल्ली मुख्यालय में 195 लोकसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. उन्होंने कहा कि मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. 28 महिलाओं को टिकट दिया गया. 50 साल से कम उम्र के 47 उम्मीदवार बनाए गए हैं. 47 युवाओं को टिकट दिया गया.
हाई प्रोफाइल शीट सीधी सिंगरौली के लिए भी भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है आपको बता दें की सीधी सिंगरौली की सांसद श्रीमती रिद्धि पाठक इस बार सीधी से विधायक है इसलिए ऐसा प्रयास लगाया जा रहा था कि भारतीय जनता पार्टी किसी नए चेहरे को उतारेगी और भारतीय जनता पार्टी ने इस बार सीधी सिंगरौली लोकसभा क्षेत्र से डॉ राजेश मिश्रा को अपना लोकसभा उम्मीदवार बनाया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डॉ राजेश मिश्रा संघ पर विश्वास रखते हैं और डॉक्टर राजेश मिश्रा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं इसके साथ ही वह प्रदेश कार्य समिति सदस्य के रूप में भी भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें : OPPO F25 Pro 5G Smartphone ने लॉन्च होते ही दे दिया बड़ा डिस्काउंट, जानें फीचर्स, कैमरा, बैटरी और कीमत
ये भी पढ़ें : MP Transport Checkpost : एमपी के परिवहन चेक पोस्ट पर बंद होगी अवैध वसूली, जाम से भी मिलेगा छुटकारा, बन गया है प्लान