Singrauli Temperature : जिले में इन दिनों तापमान फिर से उछाल मारा है। आसमानी आग एवं लू ने जीना मुहाल कर दिया है। वही शहर के लेकर ग्रामीण अंचलों में बिजली की कटौती जमकर की जा रही।
इधर गर्मी का असर भी आज उस वक्त दिखाई दिया जब एक सुरक्षा गार्ड सिंगरौलिया हवाई पट्टी के रन-वे के किनारे बेहोश होकर गिरा था। दरअसल जानकारी के मुताबिक जयंत के एक सुरक्षा गार्ड तीरथ प्रसाद की ड्यूटी सिंगरौलिया हवाई पट्टी के रन-वे के किनारे लगाई गई थी। जहां वह बेहोश होकर गिरा था। किसी की नजर वहां पहुंची तो तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए नेहरू चिकित्सालय के लिए रवाना किया गया।