Mp Bhoj University : मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय की सत्र 2024- 25 की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लीड कॉलेज वैढ़न में भोज मुक्त विवि अध्ययन केंद्र के प्रभारी भागवत दास के अनुसार नैक ए ग्रेड प्राप्त विवि के यूजी प्रोग्राम के साथ पीजी, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स में छात्र प्रवेश ले सकते हैं। यूजी में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी डाटा साइंस, बीएससी साइबर सिक्योरिटी, बिलिब, बीजे, बीबीए, बीसीए, बीएड ओडीएल, बीएड स्पेशल और डिस्टेंस एजुकेशन में प्रवेश लिया जा सकता है।
इसी तरह परास्नातक में एमबीए, एमजे, एमबीए लेटरल इंट्री, एमएससी साइबर सिक्योरिटी, एमबीए-एमएम, एमएससी बॉटनी, एमए हिंदी, एमएससी मैथ, एमए अंग्रेजी, एमएससी फिजिक्स, एमएससी जूलॉजी, एमए अर्थशास्त्र, एमएससी रसायन, एमए राजनीति, एमएससी आईटी, एमए सोशोलॉजी, एमए इतिहास, एमएससी आईटी, एमकॉम, एमए ज्योग्राफी, एमसीए, एमएसडब्ल्यू व एमसीए लेटरल इंट्री पाठ्यक्रम में भी प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके अलावा साइबर सिक्योरिटी, मैनेजमेंट लॉजिस्टिक एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट, इवेंट मैनेजमेंट, एनर्जी मैनेजमेंट के पीजी डिप्लोमा कोर्स के साथ विभिन्न डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश की सुविधा है।
ये भी पढ़ें : Singrauli News : एसपी निवेदिता गुप्ता का बजा डंका, हुयी सम्मानित