5 Places To Visit In Bhopal : राजा भोज की नगरी भोपाल को झीलों की नगरी भी कहा जाता है अगर आप भोपाल जाने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए भोपाल में 5 खूबसूरत घूमने वाली जगह के बारे में बताने वाले हैं आप अगर भोपाल जाएं तो इन जगहों पर जरूर पहुंचे क्योंकि यहां की खूबसूरती आपको जरूर पसंद आएगी तो चलिए आपको भोपाल में पांच घूमने वाली जगहों के बारे में बताते हैं.
भीमबेटका गुफाएं
अगर आप भोपाल जाते हैं तो भीमबेटका की गुफाओं में एक बार जरूर जाएं क्योंकि इसको भारत देश का अमेरिका भी कहते हैं यहां पर आपको कई सुंदर गुफाएं देखने को मिलेगी यह गुफाएं 3000 साल से भी ज्यादा पुरानी है.
शौकत महल
भोपाल में घूमने वाली जगह में से एक खास जगह है शौकत महल अगर आप यहां जाते हैं तो आपको भाव सरल मंजिल से ऊंचा बनाया गया शौकत महल देखने को मिलता है जिसके बारे में कहा जाता है कि यह राजाओं के युग में सार्वजनिक दर्शकों के हाल के रूप में काम करता था.
बड़ा तालाब
बड़ा तालाब ऊपरी झील जिसे स्थानीय लोग भोजशाला या बड़ा तालाब के नाम से जानते हैं यह भारत की सबसे पुरानी मानव निर्मित झील है ऐसा माना जाता है कि इस झील का निर्माण राजा भोज ने करवाया था.
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान
अगर आप भोपाल जा रहे हैं तो आप वन विहार राष्ट्रीय उद्यान जाना ना भूले यहां विदेशी फूलों की प्रजातियों के अलावा शीतल, सांभर, ब्लैक बक, ब्लू बुल, शाही, जंगली सूअर, लकड़बग्घा जैसे कई जंगली जीव आपको देखने को मिलेंगे.
बिरला संग्रहालय
अगर आप भोपाल जाते हैं तो बिरला संग्रहालय घूमने के लिए ना भूले क्योंकि इसमें भगवान शिव और देवी पार्वती की एक पवित्र मंदिर भी है यहां पर एक भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का मंदिर भी है यहां पर्यटकों के घूमने का समय सवेरे 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक है.
ये भी पढ़ें : Government New Rule : सरकारी अधिकारी और कर्मचारी कृपया ध्यान दें, अब नहीं चलेगी मनमानी आ गया नया नियम