Singrauli News : कलेक्ट्रेट में रविवार को आयोजित हुई जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने सीधी-सिंगरौली एनएच 39 के निर्माण कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया। कहा कि गोपद नदी पर पुल निर्माण कार्य 30 जून तक पूर्ण कर लिया जाये तथा दुर्घटनाग्रस्त वाले स्थल को चिन्हित कर तत्काल सही कराया जाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने रेलवे से सिंगरौली में डीआरएम कार्यालय की स्थापना की पहल करने तथा सीएसआर मद की राशि बिना स्वीकृति के अन्य जिलों में किसी भी रूप पर न भेजने के लिए निर्देशित किया। कहा कि औद्योगिक कंम्पनियों को इस आशय से अवगत कराया जाये।
सीधी सिंगरौली सांसद डॉ. राजेश मिश्रा की अध्यक्षता एवं राज्यमंत्री राधा सिंह, सिंगरौली विधायक राम निवास शाह, देवसर राजेन्द्र मेश्राम, सिहावल विश्वामित्र पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनम सिंह, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय, प्राधिकरण के अध्यक्ष दिलीप शाह, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, जनपद अध्यक्ष देवसर प्रणव पाठक, जनपद पंचायत चितरंगी की अध्यक्ष सिया दुलारी, जनपद अध्यक्ष वैढ़न सविता सिंह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सांसद ने कहा कि एनएच-39 के निर्माण की प्रगति संतोषजनक नहीं है। यह खेद का विषय है इतने वर्षों से सड़क पूर्ण नहीं हो पाई है। उन्होंने संबंधित एमपीआईडीसी के अधिकारी को निर्देश दिये कि गोपद पुल का निर्माण 30 जून तक पूरा कराकर सात दिवस में उसकी जाँच पूर्ण करें। विधायकों द्वारा भी कार्य में प्रगति न आने पर असंतोष जाहिर किया गया।
कटनी-सिंगरौली दोहरीकरण में प्रगति लाएं
ललितपुर सिंगरौली रेलवे लाइन प्रगति की समीक्षा भी की गई। संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्य प्रगति पर है। विधायक सिहावल विश्वामित्र पाठक ने रेलवे लाइन के नवीन एवं पुराने नक्शे के संबंध में अवगत कराया। वहीं कटनी से सिंगरौली रेलवे लाइन दोहरीकरण प्रगति की समीक्षा की गई। जिसके उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि डीआरएम कार्यालय रेलवे सिंगरौली जिले में स्थापित किया जाये एवं संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया गया कि दोहरीकरण कार्य में प्रगति लाएं।
जलजीवन मिशन की प्रगति असंतोषजनक
जल जीवन मिशन के प्रगति का कार्य संतोषजनक नही होने पर असंतोष व्यक्त किया गया। विधायक सिंगरौली एवं देवसर द्वारा भी कहा गया कि कार्य में जो प्रगति आनी चाहिए वह नहीं आई है। बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि एक विशेष टीम गठित कर तीन बिंदुओं की जांच कराएं। इनमें पाइप लाइन डालते समय जिन सड़कों को खोदा गया है उन्हें पूर्ण कराया जाये, नलजल योजना के तहत पीएचई को हस्तांतरित हुये कार्य की सूची बनाकर उसका सोशल आडिट कराया जाये कि क्या हर घर में पेयजल आ रहा या नहीं तथा किस गुणवत्ता का पेयजल आ रहा है। आगे से योजना से संबंधित जो अपूर्ण कार्य है उन्हें पीएचई विभाग को न सौंपा जाये।
ये भी पढ़ें : Nokia X200 All Details : कातिलाना लुक और जबरदस्त फीचर्स के साथ नोकिया लाया बवंडर, कीमत बस इतनी