Top 5 Waterfalls in MP : अगर आप भी घूमने फिरने के शौकीन है तो यह खबर आपके काम की है क्योंकि आज हम आपके लिए जुलाई और अगस्त में घूमने वाली कुछ शानदार जगह के बारे में जानकारी लेकर के आये है यह मध्य प्रदेश की टॉप फाइव वॉटरफॉल्स में से एक है अगर आप जुलाई अगस्त के महीने में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो मध्य प्रदेश के इन टॉप फाइव वॉटरफॉल्स को जरूर देखने जाए तो चलिए आपको उन सभी टॉप फाइव वॉटरफॉल्स के बारे में संपूर्ण जानकारी देते हैं.
पांडव फाल्स
पन्ना से 14 किलोमीटर और खजुराहो से लगभग 34 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद 30 मीटर की ऊंचाई से एक दिल नुमा आकर पुल में गिरता है जो बहुत ही मनमोहक दिखता है जुलाई अगस्त के महीने में इसकी खूबसूरती कई गुना पड़ जाती है.
बी फाल्स
मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में कई सारे झरने हैं जो आपको अत्यधिक आकर्षित करते होंगे लेकिन बी फाल्स सतपुड़ा की पहाड़ियों में स्थित एक प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट है यहां जाने के बाद आप देश दुनिया को भूल जाते हैं और आपको एक अलग ही आनंद मिलता है.
पातालपानी
यह जगह इतना मनमोहक है कि यहां पर लोगों का ताँता लगा रहता है यह झरना 300 फीट के ऊंचाई से गिरता है और यह एक प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट है यह मध्य प्रदेश के इंदौर के पास मौजूद है जहां भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं और मजे करते हैं आपको पातालपानी एक बार जरूर आना चाहिए.
रनेह वाटरफॉल
यह वॉटरफॉल ज्वालामुखी के विस्फोट के कारण बना है और इस वॉटरफॉल को भारत का ग्रांड कैनियन भी कहते हैं यह वॉटरफॉल 5 किलोमीटर लंबी घाटी पर मौजूद है, यह प्रसिद्ध वॉटरफॉल मध्य प्रदेश के खजुराहो में केन नदी पर स्थित है.
धुआंधार
मध्य प्रदेश के जबलपुर में मां नर्मदा की धारा 50 फीट की ऊंचाई से गिरती है और इसे धुआंधार वॉटरफॉल के नाम से भी जानते हैं यह ऊपर से गिरता सफेद धुएं की तरह दिखाई देता है जिसे देखने के बाद लोग उसकी यादों में खो जाते हैं और वहां से आने का उनका मन ही नहीं करता.
ये भी पढ़ें : Nokia X200 All Details : कातिलाना लुक और जबरदस्त फीचर्स के साथ नोकिया लाया बवंडर, कीमत बस इतनी