Hero Pleasure Plus: अगर आप भी इस समय स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल से Hero Pleasure Plus स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं. Hero Pleasure Plus की On-Road कीमत Rs.86,671 रुपये है। मगर इसे Rs.16,000 रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे?
Hero Pleasure Plus Features
हीरो के इस स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो उसमें कई प्रकार के आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। हीरो ने अपने इस स्कूटर की स्कूटर के अंदर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, प्रोजेक्ट एलईडी हैंड लैंप, ड्रम ब्रेक, कांबी ब्रेकिंग, इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल कॉल और एसएमएस अलर्ट आदि कई प्रकार के शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है।

Hero Pleasure Plus Engine & Mileage
हीरो Pleasure Plus में 110.9 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो 8.15 PS @ 7000 rpm की अधिकतम पावर देता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 4.8 L है और यह 50 kmpl का माइलेज देती है|
Hero Pleasure Plus Price & EMI Plan
भारतीय बाजार में Hero Pleasure Plus की कीमत On-Road कीमत Rs.86,671 रुपये है। मगर इसे 16,000 रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 16,000 रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.77,671 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.7 % इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs2,495 की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :-
Nokia X200 All Details : कातिलाना लुक और जबरदस्त फीचर्स के साथ नोकिया लाया बवंडर, कीमत बस इतनी