Jeep Compass: अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल से Jeep Compass कार के बारे में बताने वाले हैं. Jeep Compass की On-Road कीमत Rs. 22,57,818 लाख है। मगर इसे Rs51,337 हजार रुपए की मंथली EMI पर भी ख़रीदा जा सकता है, आइये जानते है Jeep Compass कार के EMI प्लान के बारे में…
Jeep Compass Specification
वही अगर Jeep Compass के Specification की बात की जाये तो जीप कंपास 5 सीटर है और लम्बाई 4405 (मिलीमीटर), चौड़ाई 1818 (मिलीमीटर) और व्हीलबेस 2636 (मिलीमीटर) है।

Jeep Compass Engine & Mileage
नई Jeep Compass में कंपनी ने 2.0-लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बोचार्ज्ड इनलाइन चार-सिलेंडर वाला डीजल दिया है। यह इंजन 168 बीएचपी की पावर और 370 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल या और नया 9-स्पीड एटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। जीप कम्पस13.5 से लेकर 14.17 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज प्रदान करती है।
Jeep Compass Price & EMI Plan
Jeep Compass की On-Road कीमत Rs.22,57,818 लाख है। मगर इसे Rs51,337 रुपए की मंथली EMI पर भी ख़रीदा जा सकता है जिसके लिए आपको Rs.2,26,000 लाख रुपए डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.20,31,818 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 9.8 % इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs51,337 की ईएमआई भरनी होगी।
ये भी पढ़े –
Nokia X200 All Details : कातिलाना लुक और जबरदस्त फीचर्स के साथ नोकिया लाया बवंडर, कीमत बस इतनी