Maruti Fronx: अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन आपका बजट ज्यादा नहीं है तो घबराने की कोई बात नहीं आज आप लोगो को Maruti Fronx कार के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी On-Road कीमत Rs.8,44,517 लाख है। मगर इसे Rs.1,10,000 रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जानते हैं कैसे?
Maruti Fronx Features
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Maruti Fronx में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. Maruti Fronx में डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज स्टैंडर्ड के रूप में मिलेंगे। हाई-स्पेक वेरिएंट में 360-डिग्री कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, कर्टन और साइड एयरबैग भी मिलेंगे।
Maruti Fronx Engine & Mileage

मारुति फ्रॉन्क्स के साथ 2 पेट्रोल इंजन और 1 सीएनजी का ऑप्शन मिलता है। इसके पेट्रोल इंजन 1197 सीसी और 998 सीसी while सीएनजी का है। यह मैनुअल & ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर फ्रॉन्क्स का माइलेज 20.01 से 22.89 किमी/लीटर है।
TATA Tiago EV Price & EMI Plan
भारतीय बाजार में Maruti Fronx की On-Road कीमत Rs.8,44,517लाख है। मगर इसे 1,10,000 रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 1,10,000 रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.7,34,517 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.8 % इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs18,559 की ईएमआई भरनी होगी।
ये भी पढ़े-
1,30,000 रुपये शो-रूम में जमा करके घर ले जाएँ Maruti Brezza कार, जल्द करें, ऑफर सिमित समय के लिए
Bullet की बाप बनकर आई Kawasaki W175 बाइक, फीचर्स हैरान कर देने वाले