FREEDOM 125 CNG Bike : देश में पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो चुकी है और ज्यादातर शहरों में पेट्रोल ₹100 के पार है इसलिए लोग अब सीएनजी गाड़ियों के तरफ या फिर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं लेकिन बाजार में अभी सीएनजी की बाइक उपलब्ध नहीं है लेकिन अब ऐसे में बजाज ने सीएनजी बाइक लाने का सोच लिया है और बजाज फ्रीडम 125 को लॉन्च करने वाला है आपको बता दें कि बजाज आज 5 जुलाई दिन शुक्रवार को अपनी पहली पेट्रोल+सीएनजी मोटरसाइकिल को लॉन्च करेगी इस बाइक की मार्केट में 125 सीसी वाले बाइकों के साथ टक्कर होगी.
FREEDOM 125 CNG Bike Feature
बजाज के इस पहले सीएनजी बाइक के फीचर के बारे में बात करें तो इसमें सीएनजी टैंक सीट के नीचे मौजूद रहेगा इसके साथ ही पेट्रोल टंकी अपनी जगह पर मौजूद रहेगी सीएनजी से यह बाइक 100 से लेकर 120 किलोमीटर की रेंज दे सकती है इसके साथ ही कंपनी इसे हर साल लगभग 120000 सीएनजी बाइक बनाएगी और इसका प्रोडक्शन औरंगाबाद में होगा, इसके साथ ही इस सीएनजी बाइक में गियर इंडिकेटर, गियर गाइडेंस और ABS इंडिकेटर जैसी डिटेल के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल रहने की उम्मीद है इसके साथ ही इसमें एलईडी हेडलाइट देखने को मिल सकती है.
FREEDOM 125 CNG Bike Price
बजाज के इस सीएनजी बाइक के कीमत के बारे में बात करें तो इस शानदार सीएनजी बाइक की कीमत ₹70000 एक्स शोरूम के आसपास हो सकती है.
🔥✅ हमारे टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
🔥 ✅ Whatsapp से जुड़ें | Click Here |
ये भी पढ़ें :
Bullet की बाप बनकर आई Kawasaki W175 बाइक, फीचर्स हैरान कर देने वाले
1,30,000 रुपये शो-रूम में जमा करके घर ले जाएँ Maruti Brezza कार, जल्द करें, ऑफर सिमित समय के लिए