Hero Vida V1 Pro : आज के समय में गाड़ी खरीदना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है लेकिन उस गाड़ी में पेट्रोल डलवाकर प्रतिदिन यहां से वहां का सफर करना बहुत बड़ी बात हो गई है क्योंकि पेट्रोल के कीमतों में लगातार आग लगी हुई है और दिन प्रतिदिन पेट्रोल की कीमतें आसमान को छूती चली जा रही है ऐसे में गरीब वर्ग गाड़ी खरीदने का हिम्मत तो कर लेता है लेकिन पेट्रोल की कीमतें सुनकर वह पीछे हट जाता है लेकिन अब आपको हैरान और परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप मात्र 170 रुपए खर्च करके पूरे महीने भर बड़े ही आसानी से चला सकते हैं तो चलिए Hero Vida V1 Pro की पूरी जानकारी विस्तार से देते हैं.
Hero Vida V1 Pro के एडवांस्ड फीचर
इस स्कूटर में आपको चार मोड इको, राइड, स्पोर्ट्स और कस्टम देखने को मिलते हैं, इसे आप अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं। इको मोड में 45 किलोमीटर की स्पीड, राइड मोड में 60KM की स्पीड सपोर्ट मोड में 70 से 80 किलोमीटर के स्पीड यदि आप इसे प्रतिदिन 20 km चलाते हैं तो इसके चार्जिंग का खर्चा एक महीने में 170 रुपया होता है बिजली 8 रूपये प्रति यूनिट के हिसाब से जोड़ा गया है।
इस स्कूटर में 6 किलोवाट की मोटर दी गयी है। कंटीन्यूअस पावर 3.9KW, टॉक 25NM इसके टॉप स्पीड 80 किलोमीटर है। वहीं इसके रेंज की बात करें तो 110 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलती है, चार्जिंग टाइम 4 है, इसमें 7 इंच टच स्क्रीन भी दी गई है।
Hero Vida V1 Pro कीमत
इसकेकी कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में 1 लाख से 1,43,471 के बीच है। इसमें आपको नॉर्मल मॉडल से प्रो वर्जन की कीमत सभी स्कूटर शामिल है।
🔥 ✅ हमारे टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
🔥 ✅ Whatsapp से जुड़ें | Click Here |
ये भी पढ़ें :