Toyota Belta: टोयोटा अपने शानदार परफॉर्मेंस और लाजवाब फीचर वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है। ये कम्पनी अक्सर नए-नए फीचर्स वाली कार लॉन्च करती रहती है। आज के इस लेख में हम Toyota Belta कार के बारे में बात करने वाले है जिसे भारत में अप्रैल 2022 को लॉन्च किया गया था जिसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह कार 5 वेरीएंट्स, 1462 cc इंजन विकल्प और 2 ट्रैंस्मिशन विकल्पों में उपलब्ध है जिसमे मैनुअल और Automatic शामिल है, आइये जानते हैं Toyota Belta के बारे में विस्तार से
Toyota Belta Features
है आगरा Toyota Belta के फीचर्स की बात करें तो इस कार में बहुत ही तगड़े फीचर दिए गए है। जैसे की पावरफुल इंजन, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एयर कंडीशनर एसी, हीटर, एडजस्टेबल हैडलाइट, रैन सेंसिंग वाइपर, टच स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविट, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट , पार्किंग सेंसर जैसे बहुत सारे इस टोयोटा बेल्टा कार में बहुत तगड़े फीचर मिलने वाले है।
Toyota Belta Engine & Mileage
कंपनी ने Toyota Belta कार में बहुत पावरफूल इंजन का इस्तेमाल किया है। कंपनी ने Toyota Belta में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो की 105 PS की शक्ति और 138 Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। टोयोटा बेल्टा कार का माइलेज 20.04 किमी प्रति लीटर से 20.65 किमी प्रति लीटर तक है।
Toyota Belta Price
Toyota Belta के कीमत की बात करें तो Toyota Belta कार की कीमत 10.00 लाख से शुरू होती है। बेल्टा के पेट्रोल वेरीएंट की क़ीमत Rs. 10.00 लाख है।
यह भी पढ़े-
2.20 लाख रुपये सस्ती हुई Mahindra के ये शानदार फीचर्स वाली कार, जल्द करें खरीददारी
कार खरीदनी है तो आज ही मात्र 1,12,155 रुपये डाउन पेमेंट करके घर ले आइये Toyota Corolla Cross कार