BMW Electric cycle : बाप रे! इलेक्ट्रिक साइकिल हो तो ऐसा सिंगल चार्ज पर 300 KM का धाकड़ माइलेजBMW Electric cycle : बाप रे! इलेक्ट्रिक साइकिल हो तो ऐसा सिंगल चार्ज पर 300 KM का धाकड़ मा, 2000 Wh की बड़ी बैट्री मचायेगी धमाल, दुनिया भर में अब साइकिल इलेक्ट्रिक वाहनों का दौर लौट आया है लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं और कंपनियां प्रतिदिन नए-नए इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लॉन्च कर रही है के लिए कैसे जबरदस्त इलेक्ट्रिक वाहन के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो ना तो बाइक है और ना ही साइकिल यह एक अलग ही तरह का वहां है जो कि आपको एक बड़ी बैटरी के साथ मिलती है और बड़ी-बड़ी इलेक्ट्रिक बाइक को भी मध्य देती है यह जब सड़क पर फरता भर्ती है तो लोगों के होश उड़ जाते हैं।
BMW Electric Cycle All Details
- BMW की इस इलेक्ट्रिक वाहन का नाम BMW i Vision Amby है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में 2,000 Wh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है। इस बैट्री को साइकिल के फ्रेम में ही फिट किया गया है।
- कंपनी का कहना है कि यह इलेक्ट्रिक साइकिल पेडलेक राइडिंग मोड में 300 किमी तक की दूरी तय कर सकता है। और इसकी बैटरी को मात्र तीन घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।
- वहीं इस इलेक्ट्रिक साइकिल के टॉप स्पीड की बात करें तो कंपनी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक साइकिल की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे है।
- यह ड्राइव सिस्टम साइकिल ट्रैक पर 25 किमी प्रति घंटे, सिटी-सेंटर सड़कों पर 45 किमी प्रति घंटे और मल्टी-लेन सड़कों पर 60 किमी प्रति घंटे तक की स्पीड से चलती है।
- इस इलेक्ट्रिक साइकिल में आगे का पहिया 26 इंच और पिछला पहिया 26 इंच का दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल की सीट की ऊंचाई 830 mm है। इसका कुल वजन 65 किलोग्राम है। जो पारंपरिक मोटरसाइकिलों की तुलना में काफी हल्की है।
BMW Electric Cycle Price
जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी BMW Motorrad ने Munich में हुए इंटरनेशनल मोटर शो (IAA) में अपने नए इलेक्ट्रिक व्हीकल को पेश किया है। जिसे अभी भारत में लांच नहीं किया है, लेकिन जल्द ही इस इलेक्ट्रिक साइकिल को भारत में पेश किया जायेगा और तभी इसके कीमत का खुलासा हो सकेगा।
🔥 ✅ हमारे टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
🔥 ✅ Whatsapp से जुड़ें | Click Here |
ये भी पढ़ें :
MP Accident News : लोगों को जीवनदान देने वाली एंबुलेंस ही 4 साल के मासूम के जान की बनी दुश्मन
MP Vegetable Price : धनिया की पत्ती, लहसुन, टमाटर खरीदने की टूटती हिम्मत, लगाया सेंचुरी