MP News : देश की सबसे जानी-मानी कंपनी बीएसएनएल जल्द ही 50000 लोगों की भर्ती करने वाली है और हर पंचायत में 4G सर्विस मुहैया कराने के उद्देश्य से काम शुरू भी कर चुकी है आपको बता दें कि जिओ, एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन जैसी कई कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान को महंगा कर दिया है जिसको देखते हुए लोग अब BSNL के तरफ आकर्षित हो रहे हैं मध्य प्रदेश में प्रतिदिन 8000 से 10000 लोग बीएसएनल के नए ग्राहक बन रहे हैं और अब बीएसएनल भी पूरी तरह से तैयार हो चुका है.
50 हजार पदों पर होगी भर्ती
मध्य प्रदेश में जल्द ही 1500 नए 4G के टॉवर लगेंगे और अब पंचायतों को भी हाईस्पीड इन्टरनेट मुहैया कराया जाएगा। मध्यप्रदेश की 23 हजार पंचायतों में से अब तक 18000 पंचायतों को हाई स्पीड इंटरनेट से जोड़ा जा चुका है। बाकी अन्य पंचायतों में भी काम तेजी से चल रहा है। BSNL के अभी मध्यप्रदेश में 4 हजार 500 टॉवर हैं, और अब बीएसएनएल 1 हजार 500 और नए टॉवर लगाने की तैयारी में जुट गया है। टॉवर लगाने का काम शुरू भी हो चुका है।