Interest Rate Hike: एसबीआई बैंक (SBI Bank) भारत के सबसे प्रतिष्ठित बैंकों में से एक है और यह भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भी है जिसके चलते एसबीआई के पास बडी संख्या में ग्राहक है।
एसबीआई बैंक को लोग सबसे ज्यादा पसंद इसलिए भी करते हैं क्योंकि सरकारी संस्थान होने के नाते यहां पर मिलने वाला लोन आपको बहुत ही कम कीमत के अंदर उपलब्ध हो जाता है।
लेकिन हाल ही में एसबीआई की तरफ से एक बहुत ही बड़ा अपडेट निकाल के सामने आया है जिसके अनुसार जिन लोगों ने कम ब्याज दर पर कर्ज उधार ले रखा था अब उनका तगड़ा झटका लगा है।
हाल ही में एसबीआई की तरफ से एक बयान जारी किया गया है जिसके अनुसार बैंक ने इंटर्नल बेंचमार्क मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) में तकरीबन 10 अंक तक की बढ़ोतरी कर दी है।इसका सीधा असर अब इंटरेस्ट रेट पर पड़ने वाला है जहां पहले लोगों को कम इंटरेस्ट रेट के साथ पैसा उधार मिल जाता था वहीं अब इसकी कीमतों में वृद्धि होने वाली है।
एसबीआई बैंक की तरफ से 15 जुलाई से नई ब्याज दरों को लागू कर दिया गया है जिसका असर अब यह होगा कि कर्जदारों के लिए EMI की रकम भी बढ़ जाएगी।
एसबीआई की तरफ से प्रत्येक साल के लिए अलग-अलग इंटरेस्ट रेट में वृद्धि की गई है अगर कोई ग्राहक 1 साल के लिए लोन को EMI में कन्वर्ट करवाता है तो इसके MCLR में 0.10 फीसदी की बढ़त हो गई है। अगर मान लीजिए कोई कस्टमर 3 साल के लिए लोन लेता है तो इसके लिए उसे 9 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट पे करना होगा।
लेकिन दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एसबीआई की तरफ से लिए गए इस फैसले का असर बैंक के सभी ग्राहकों पर देखने को नहीं मिलने वाला है यह खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए है जो लंबे समय से अपना लोन नहीं चुका पा रहे हैं उनकी मुसीबतें अब और भी अधिक बढ़ने वाली हैं।
ये भी पढ़ें : Singrauli News : CM मोहन यादव ने नक्शा सुधार और नक्शा तरमीम जैसे मामलों को महाअभियान चलाकर निराकरण करने दिए निर्देश