Adani Cement Factory : देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडानी बड़ी सीमेंट फैक्ट्री लगाने जा रहे हैं जिसकी स्थापना के लिए 29 जुलाई को मुख्यमंत्री भूमिपूजन करेंगे जिसके लिए 72 एकड़ जमीन बियाड़ा ने अदानी ग्रुप आफ कंपनी को दिया है इस जमीन पर अदानी ग्रुप द्वारा अंबुजा सीमेंट का ग्रेडिंग यूनिट लगाने की तैयारी लगभग पूरी की जा चुकी है इसकी लागत लगभग 1400 करोड रुपए बताई जा रही है और इसमें हजारों बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिलेगी तो आज हम आपको इसी खबर को विस्तार से बताने वाले हैं.
कहां लग रही है यह फैक्ट्री?
आपको बता दे कि यह सीमेंट की फैक्ट्री बिहार के नवादा जिले के वारिसलीगंज में चीनी मिल की जमीन पर लगाई जा रही है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 29 जुलाई को इसका भूमि पूजन करेंगे फैक्ट्री लगने की खबर मिलने के बाद स्थानी लोगों और आसपास के जिलों के बेरोजगार युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है क्योंकि इस फैक्ट्री के लग जाने के बाद हजारों बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिलने वाली है.
72 एकड़ जमीन पर अदानी ग्रुप लगाएगी यह फैक्ट्री
आपको बता दे की वारिसलीगंज मैं बंद पड़ी चीनी मिल की करीब 72 एकड़ जमीन अब अदानी ग्रुप को दी गई है और अडानी ग्रुप इस पर अंबुजा सीमेंट का ग्रेडिंग यूनिट लगाने जा रहा है 29 जुलाई को राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका भूमि पूजन भी करेंगे और यहां पर 1400 करोड़ की लागत से अंबुजा सीमेंट व बिल्डिंग मटेरियल उत्पादन से जुड़ा फैक्ट्री चालू किया जाएगा.
हजारों बेरोजगार युवाओं को मिलेगा काम
अदानी ग्रुप के माध्यम से 6.0 एमटीपीए का सीमेंट ग्रन्डिंग यूनिट स्थापित होगी जिसमें प्रत्यक्ष रूप से लगभग 2000 लोगों को रोजगार मिलेगा और अप्रत्यक्ष रूप से इस कंपनी के लग जाने के बाद लगभग 5000 लोगों को रोजगार मिलेगा और अब यह फैक्ट्री लगने की खबर के बाद लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.