Roadmaster Elite : अगर आपसे कोई पूछे कि भारत में सबसे महंगी बाइक कौन सी है और उसकी कीमत कितनी है तो संभवत आप यामाहा और रॉयल एनफील्ड की कोई गाड़ी बताएंगे लेकिन आज हम आपको भारत की सबसे महंगी बाइक के बारे में बताएंगे जिसको एक अमेरिकी कंपनी बनाती है और इसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है और कंपनी इस बाइक के केवल 350 यूनिट से ही बनाएगी और यह बाइक सिर्फ 350 लोग ही खरीद पाएंगे इस बाइक में आपको कई जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलते हैं और इस बाइक की कीमत में आप कई फॉर्च्यूनर खरीद सकते हैं तो चलिए आपको इस बाइक के खासियत के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देते हैं.
Roadmaster Elite की खासियत
इस शानदार बाइक के खासियत के बारे में बात करें तो इसमें 1890 सीसी का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो की 2900 आरपीएम पर 170 NM डार्क जनरेट करता है इस शानदार बाइक में मल्टीप्लेट क्लच के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए गए हैं इसमें एलईडी हेडलाइट सेटल बाग पर सहायक एलइडी लाइट्स लगाई गई है इसके साथ इसमें पावर बैंड ऑडियो साउंड सिस्टम भी दिया गया है.
इस शानदार बाइक में फ्रंट हियरिंग सैडल बाग और ट्रंक में 12 स्पीकर दिए गए हैं इसके साथ ही इस जबरदस्त बाइक में आपको 7 इंच का डिजिटल डिस्पले क्रूज कंट्रोल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जीपीएस नेविगेशन राइट कमान प्लस डिस्पले एप्पल कारप्ले बाइक लोकेटर और बाइक हेल्थ जैसी कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं.
Roadmaster Elite की कीमत?
अब भारत के सबसे महंगी बाइक की कीमत के बारे में आपको बता दें कि इसकी कीमत में आप एक शानदार हवेली बना सकते हैं वही इतनी कीमत में आप कई फॉर्च्यूनर को खड़ी कर सकते हैं तो चलिए देर ना करते हुए आपको इसके कीमत के बारे में जानकारी देते हैं यह मोटरसाइकिल रोड मास्टर टूर का एक लिमिटेड एडिशन वाली हाई कोर्ट टरर मोटरसाइकिल है इस मोटरसाइकिल को भारत में 71.82 लाख रुपये एक्स शोरूम प्रिंस पर लॉन्च किया गया है.
ये भी पढ़ें : Virat Kohli village : विराट कोहली का गाँव कौन सा है?
ये भी पढ़ें : Sonakshi Sinha Saree Price : सोनाक्षी सिंहा के रिसेप्शन के दिन वाली साड़ी की कीमत जान आपके पैरों तले खिसक जाएगी जमीन