Reliance : देश की जानी मानी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड इस साल सरकारी खजाने में पिछले साल से 9000 करोड रुपए ज्यादा जमा किए हैं आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1 लाख 86 हजार 440 करोड रुपए का टैक्स जमा किया है जो कि पिछले साल के मुकाबले 9000 करोड रुपए ज्यादा है इसकी जानकारी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने X हैंडल पर ट्वीट करके दी है कंपनी ने अपने पिछले तीन वित्त वर्ष के आंकड़ों को जारी करते हुए यह जानकारी साझा की है.
यह रहा 3 वर्षों का आंकड़ा
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में वित्त वर्ष 2021-22 में रिलायंस ने 1 लाख 88 हजार 12 करोड रुपए का टैक्स दिया था, वित्त वर्ष 2022-23 में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 1 लाख 77 हजार 173 करोड रुपए का टैक्स दिया था वही रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1 लाख 86 हजार 440 करोड रुपए का टैक्स दिया है.
दान में दिए इतने करोड रुपए
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में रिलायंस ने 2023-24 में परोपकारी कार्यों के लिए 1592 करोड रुपए दान दिए थे वही रिलायंस ने 2022-23 में 1271 करोड रुपए दान में दिए थे इसके साथ ही रिलायंस ने 2021-22 में वित्त वर्ष में 1186 करोड रुपए का दान दिया था.
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कर्मचारियों को दिए इतने करोड रुपए
वहींरिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने कर्मचारियों पर भी जमकर पैसा खर्च किया है रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा मिली जानकारी के अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 में 25 हजार 6 सौ 79 करोड रुपए खर्च किए वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2022-23 में 24 हजार 8 सौ 72 करोड रुपए दिए थे इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 2021-22 में एम्पलाई बेनिफिट पर 18778 करोड रुपए दिए थे जिससे रिलायंस इंडस्ट्रीज की कुल खर्च 3 लाख 94 हजार 20 करोड रुपए बताई जाती है यह जानकारी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर ट्वीट करके दी गई है.
ये भी पढ़ें : MP News : सात धुरंधरों को पटखनी देकर सबसे कम उम्र में बनी सरपंच, स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी की बनी मेहमान