Ola First Electric Bike Launched : जिस गाड़ी का लोगों को बेसब्री से इंतजार था आखिरकार वह भारत में लॉन्च हो गई है आपको बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर दी है आजकल 80-90 हजार की कीमत में तो इलेक्ट्रिक साइकिल आ रही है लेकिन ओला ने अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक को इन इलेक्ट्रिक साइकिल से भी कम कीमत में लॉन्च किया है तो चलिए आपको इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देते हैं.
Ola First Electric Bike के फीचर्स
ओला के इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे ओला ने इसे 3 वेरियंट में लॉन्च किया है जिसमें आपको कुल 8 मॉडल देखने को मिलते हैं पहले मॉडल में रोस्टर एक्स जिसमें तीन बैट्री पैक दिए गए हैं पहले 2.5kWh जिसकी प्राइस 74999 है वही 3.5kWh बैटरी पैक वाले बाइक की कीमत 84999 रुपए है इसके साथ ही 4.5kWh बैटरी पैक वाले बाइक की कीमत ₹99999 रुपए है और यह सिंगल चार्ज पर 282 किलोमीटर की रेंज देती है.
रोस्टर वेरिएंट
अब बात करते हैं ओला के नए इलेक्ट्रिक बाइक के रोस्टर वेरिएंट की जिसमें तीन बैट्री पैक दिए गए हैं पहले 3.5kWh जिसे 104999 के शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है वही 4.5kWh बैटरी पैक वाले बाइक की कीमत 119999 रुपए है इसके साथ ही 6kWh बैटरी पैक वाले बाइक की कीमत 139999 रुपए है जिसकी रेंज 248 किलोमीटर है.
रोस्टर प्रो
अब बात करें टॉप वैरियंट रोस्टर प्रो की तो इसमें आपको दो मॉडल देखने को मिलते हैं जिसमें एक 8kWh बैट्री पैक वाले बाइक की जिसकी कीमत 199999 रुपए है इसके साथ ही 16kWh बैटरी पाक की कीमत ₹259999 रुपए है इसकी रेंज 579 किलोमीटर है यह इलेक्ट्रिक बाइक एक सेकंड में ही 0 से 40 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है इस इलेक्ट्रिक बाइक में ट्रेक्शन कंट्रोल कर्णिक ABS ऑटोमेटेड हीटिंग एंड कूलिंग रेस मोड जैसे कई जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें : MP News : सात धुरंधरों को पटखनी देकर सबसे कम उम्र में बनी सरपंच, स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी की बनी मेहमान