Adani Power Expansion : अदानी पावर लगातार अपने पैर को पसार रहा है लगातार एक के बाद एक कई पावर प्लांट अधिग्रहित कर रहा है अभी हाल ही में अदानी पावर ने एक और पावर प्लांट को अधिग्रहित कर लिया है जिसके बाद अब यहां पर अदानी पावर का युग शुरू हो चुका है तो चलिए आपको इस पावर प्लांट के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देते हैं इसमें कितने मेगावाट बिजली बनाई जाएगी इसके साथ ही कितने एम्पलाइयों को रोजगार मिलेगा और पुराने एम्पलाइयों का क्या होगा.
लैंको पावर प्लांट में शुरू हुआ अदानी युग
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित लैंको पावर प्लांट में अब अदानी पावर लिमिटेड का स्वामित्व हो गया है आने वाले दो महीने के अंदर प्लांट का बोर्ड बदलकर अदानी पावर लिमिटेड कर दिया जाएगा इसके साथ ही 660-660 मेगावाट की दो यूनिट का काम लगभग 70% पूरा हो चुका है इसके बाद इस पावर प्लांट से 1920 मेगावाट की बिजली पैदा होने लगेगी और अब लैंको पावर प्लांट में अदानी युग शुरू हो चुका है.
हैदराबाद में हुई डील
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लैंको पावर और अदानी पावर के अधिकारियों के बीच हैदराबाद में हस्तांतरण की पूरी प्रक्रिया दो दिन पहले हुई और अब लैंको पावर में अदानी पावर का काम शुरू हो चुका है मिली जानकारी के अनुसार लैंको प्रबंधन ने 21 अगस्त को अपने बैंक अकाउंट को बंद कर दिया और अदानी पावर के बैंक खातों से कामकाज शुरू हो गया है यहां पर अभी कुल 525 कर्मचारी और अधिकारी हैं और यह यथावत रहेंगे इस पावर प्लांट में केवल बड़े स्तर के अधिकारी अदानी ग्रुप के द्वारा भेजे जाएंगे और यह प्रक्रिया भी जल्द ही पूरी कर ली जाएगी जिससे अदानी ग्रुप अपने हिसाब से काम शुरू कर सके.
भारी भरकम कर्ज है लैंको पावर के ऊपर
आपको बता दें कि इस लैंको पावर प्लांट के ऊपर भारी भरकम कर्ज है यह पावर प्लांट कोरबा जिला स्थित ग्राम पताढी में 1337 एकड़ जमीन पर 300-300 मेगावाट की दो इकाइयां 2008 से संचालित हैं यहां 11 कंपनियों व बैंकों की 14632 करोड रुपए का कर्ज है.
ये भी पढ़ें : MP News : दिव्यांगों की समस्या होगी छुटकियों में सॉल्व, जिला स्तर पर बनाए जाएंगे चलित न्यायालय