Mera Yuva Bharat Yojna : केंद्र और राज्य सरकारें (Central and State Governments) युवाओं के उत्थान और उन्हें राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाने के लिए कई बेहतरीन योजनाएं चला रही हैं। इसी कड़ी में आज 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती (Sardar Vallabhbhai Patel) के मौके पर सरकार मेरा युवा भारत प्लेटफॉर्म (Mera Yuva Bharat Yojna) लॉन्च करने जा रही है. कुछ दिन पहले मन की बात man ki baat करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर इस प्लेटफॉर्म को लॉन्च करने का ऐलान किया था.
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत विभिन्न राष्ट्र निर्माण कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाएगा. उनके अनुसार, माई इंडिया ऑर्गनाइजेशन (My India Organization) युवाओं को राष्ट्र निर्माण में शामिल करने और बेहतर भारत के लिए युवा शक्ति को संगठित करने का एक प्रयास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से MYBHARAT.GOV.IN से जुड़ने को कहा। ऐसे में आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं-
माई यूथ इंडिया प्लेटफार्म क्या है?
मेरा युवा भारत प्लेटफार्म एक स्वायत्त संगठन है। माई यूथ इंडिया का लक्ष्य युवा विकास को ध्यान में रखते हुए एक संपूर्ण सरकारी मंच तैयार करना है। इसके जरिए युवाओं को नए अवसरों से जोड़ा जाएगा, ताकि वे राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा सकें।
युवा MYBHARAT.GOV.IN पर पंजीकरण कर विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश कर सकेंगे। यह मंच युवाओं में नेतृत्व और कई अन्य कौशल विकसित करेगा। इतना ही नहीं, यह प्लेटफॉर्म युवाओं को सोशल इनोवेटर्स के रूप में विकसित करने में मदद करेगा।
इस प्लेटफॉर्म का सबसे बड़ा फायदा 15 से 29 साल के लोगों तक पहुंचेगा। यह मंच सरकार का ध्यान युवा नेतृत्व वाले विकास पर केंद्रित करेगा और युवाओं को विकास का सक्रिय चालक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
यह मंच राष्ट्र निर्माण कार्यक्रमों में युवाओं को सशक्त बनाने का काम करेगा। यह एक बेहतरीन पहल है, जिससे युवाओं को बेहतर भारत के निर्माण में मदद मिलेगी।
मेरा युवा भारत योजना 2023 अवलोकन (Mera Yuva Bharat Yojana 2023 Overview)
योजना का नाम |
मेरा युवा भारत योजना |
किसने शुरू की | केंद्र सरकार द्वारा |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.mybharat.gov.in/ |
उद्देश्य | युवाओं को एक मंच प्रदान करना |
लाभ | युवाओं को आगे बढ़ाना |
कब शुरू हुई | 31 अक्टूबर 2023 को |
पात्रता | 15 से 29 वर्ष के युवा |
ये भी पढ़ें : Mirror In Lift : लिफ्ट में क्यों लगाये जाते हैं शीशे, वजह आपको हैरान कर देगी
ये भी पढ़ें : Indira Rasoi Yojana : 10 रूपये से भी कम कीमत में मिल रहा है फुल पेट खाना, जाने क्या है सरकार की ये योजना