Salaar Vs Dunki : शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने जुलाई और सितंबर में दो फिल्मों का जलवा दिखा दिया है, और उन्होंने पहले ही बॉक्स ऑफिस के राजा (King) का खिताब हासिल किया है। उनकी दोनों फिल्में 1000 करोड़ रुपये की कमाई को पार कर चुकी हैं। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के लिए सब कुछ शुभ हे शुभ हो रहा है।
इससे अलग प्रभास (prabhas) के लिए 2023 कुछ अच्छा नहीं था। पहले ‘राधे श्याम पिटी’ और फिर ‘आदिपुरुष’ की रिलीज़ हुई, और वो भी फुस्स हो गयी, इसी बीच, प्रभास (prabhas) के फैंस को ‘सालार’ से बड़ी उम्मीदें हैं। फिल्म की रिलीज़ डेट 28 सितंबर को थी, लेकिन कुछ पोस्ट प्रोडक्शन का काम अब भी शेष था, इसके चलते फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया गया। इससे लोगों के बीच मजाक हुआ और कई प्रकार के सवाल उठाए गए।
लेकिन पैन इंडिया स्टार (Pan India Star) प्रभास की फिल्म के निर्माताओं ने सबको हैरान कर दिया है, और अब ‘सालार’ की रिलीज़ डेट 22 दिसंबर को हो सकती है। यही वो दिन है जिस दिन शाहरुख खान की ‘डंकी’ की रिलीज़ की तैयारी चल रही है।
‘सालार’ का निर्देशन प्रशांत नील (Prashant Neil) ने किया है, जिन्होंने पहले ‘केजीएफ’ सीरीज का निर्देशन किया था। यह नहीं पहली बार है जब प्रशांत नील और शाहरुख खान की फिल्में एक साथ रिलीज़ हो रही हैं। पहली बार ‘केजीएफ’ और ‘जीरो’ 21 दिसंबर 2018 को एक साथ रिलीज़ हुई थीं, और उस दौरान ‘केजीएफ’ ने बॉक्स ऑफिस पर जीरो को हराया था।