Ganapath Teaser : टाइगर श्रॉफ (tiger shroff), कृति सेनन (Kriti Sanon) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘गणपत: ए हीरो इज़ बॉर्न’ (Ganpat: A Hero Is Born) का टीज़र रिलीज़ हो गया है। इन तीनों कलाकारों की ये फिल्म काफी समय से चर्चा में है.
गणपत के टीजर में टाइगर श्रॉफ (tiger shroff) अपने पुराने एक्शन अंदाज में वापस आ गए हैं। टीज़र में कृति शैनन (Kriti Sanon) भी एक्शन में नज़र आएंगी। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का लुक भी काफी अलग है.
टीजर में टाइगर (tiger shroff) के कई हैरतअंगेज सीन और एक्शन नजर आ रहे हैं. कृति सेनन (Kriti Sanon) भी एक्शन मूड में नजर आ रही हैं. गणपत के टीजर (Ganapath Teaser ) को देखकर कहा जा सकता है कि इस फिल्म में वीएफएक्स पर अच्छी खासी रकम खर्च की गई है. टीजर में 2070 के दौर और उस वक्त की चुनौतियों को दिखाने की कोशिश की गई है। लेकिन टीजर में टाइगर श्रॉफ हर जगह अपना पुराना एक्शन करते नजर आ रहे हैं.
हालांकि, गणपत (Ganapath Teaser ) में अमिताभ बच्चन का लुक दर्शकों को काफी आकर्षक लग सकता है। गणपथ फिल्म 20 अक्टूबर 2023 को हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी।