Story Of Struggle : भारतीय सिनेमा (indian cinema) में ऐसे कई अभिनेता हैं जिन्होंने अभिनेता से राजनेता तक का सफर तय किया है। इतना ही नहीं, इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद ये सुपरस्टार एक्टर एक सफल राजनेता भी हैं. वह सांसद हैं, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं।
कभी जेब में ₹500 लेकर मायानगरी मुंबई आने वाले रवि किशन (Ravi Kishan) आज करोड़पति हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी मासिक आय 25 लाख रुपये है, जबकि रवि किशन (Ravi Kishan) की कुल संपत्ति 18 करोड़ रुपये है। 2011 में उन्होंने अपने पैसों से 72 लाख रुपये का घर खरीदा, जिसकी कीमत आज करोड़ों में है। रवि किशन (Ravi Kishan) अपनी जिंदगी बेहद आलीशान अंदाज में जीते हैं, उनके पास मर्सिडीज बेंज और टोयोटा समेत कई लग्जरी कारें हैं।
17 जुलाई 1971 को उत्तर प्रदेश (UP) के जौनपुर में जन्मे रवि किशन (Ravi Kishan) बेहद गरीब परिवार से थे। 17 साल की उम्र में उनकी मां ने उन्हें 500 रुपये दिए और वह इसे लेकर मुंबई आ गए। एक्टर बनने से पहले उन्होंने रामलीला में सीता का किरदार निभाया था. रवि किशन ने अपने करियर की शुरुआत 1992 में बी ग्रेड फिल्म पीतांबर से की थी, जिसके लिए उन्हें पहली सैलरी 5000 रुपये मिली थी।
इसके अलावा उन्होंने शहंशाह, कैसन पियवा के चरित्र बा और केहू हमसे जीत ना पाई जैसी कई बेहतरीन भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है. 2006 में वह बिग बॉस के पहले सीज़न में भी नज़र आए, इसके अलावा 2003 में उन्होंने सलमान खान की सबसे लोकप्रिय फिल्म तेरे नाम में रामेश्वर नाम के एक पुजारी की भूमिका निभाई।