Bollywood Kissa : जीनत अमान (Zeenat Aman) ने जो कहानी शेयर की है वो आपको हैरान कर देगी. ये वाकया बिग बी के सेट पर देर से आने से जुड़ा है. बिग बी के देर से आने पर भी रो पड़ीं जीनत अमान जीनत अमान, उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस पुरानी कहानी के साथ बिग बी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं
जीनत अमान रो पड़ीं
इस स्टोरी को शेयर करते हुए जीनत अमान (Zeenat Aman) ने लिखा कि वह फिल्म या उसके डायरेक्टर या साल का नाम नहीं बता पाईं. जीनत अमान (Zeenat Aman) ने किस्सा साझा करते हुए कहा कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कभी देर नहीं करते। लेकिन एक बार उन्हें सुबह की शिफ्ट के लिए देर हो गई. जहां जीनत अमान (Zeenat Aman) तय समय पर पहुंच गईं. करीब 45 मिनट बाद उन्हें पता चला कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सीधे सेट पर पहुंच गए हैं. जीनत भी वहां पहुंच जाती है. फिल्म के निर्देशक को लगता है कि जीनत अमान (Zeenat Aman) की वजह से शूटिंग में देरी हो रही है और वह बिना कुछ सोचे-समझे सबके सामने उन्हें डांटना शुरू कर देते हैं। इसके बाद जीनत अमान (Zeenat Aman) रोते हुए सेट से चली गईं।
माफ़ी मांगने से भी समस्या का समाधान नहीं हुआ
इसके बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) खुद डायरेक्टर के पास आए और माफी मांगी. निर्देशक को भी अपनी गलती का एहसास हुआ क्योंकि उन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की भूमिका के लिए जीनत अमान (Zeenat Aman) को नजरअंदाज कर दिया था। ज़ीनत अमान से माफ़ी मांगते निर्देशक के साथ फिल्म पूरी की। लेकिन अब उनके साथ काम नहीं किया. जीनत अमान के मुताबिक उन्हें क्रू के सामने डायरेक्टर का व्यवहार पसंद नहीं आया.
जीनत अमान (Zeenat Aman) ने अपने करियर में बिग बी यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ कई फिल्मों में काम किया है। लावारिस, डॉन, दोस्ताना, महान और पुकार जैसी फिल्में भी जबरदस्त हिट रहीं। दरअसल, बिग बी के अपने सह-कलाकारों के साथ हमेशा अच्छे संबंध रहे हैं। उनकी दूसरी खूबी यह थी कि वह अपने किसी भी सेट के लिए कभी देर नहीं करते थे।
ये भी पढ़ें : Amitabh Bachchan News : अमिताभ बच्चन के पास कितने बंगले हैं, बंगलों की संख्या सुन सन्न रह जायेंगे आप
ये भी पढ़ें : Bollywood Kissa : जिसके साथ फ़िल्में करने के लिए लोग तरसते हैं, उन बिग बी के साथ काम कर क्यूँ पछता रहा है ये एक्टर