Ajay Devgan Movie : अजय देवगन (Ajay Devgn) का असली नाम विशाल वीरू देवगन (Vishal Veeru Devgan) है। 1991 में डायरेक्टर संदेश कोहली की फिल्म ‘फूल और कांटे’ से डेब्यू करने वाले अजय देवगन (Ajay Devgn) ने बॉलीवुड को कई फिल्में दी हैं, आज हम आपको अजय देवगन के कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने उन्हें एक्शन, रोमांटिक, कॉमेडी और सीरियस छवि का अभिनेता बना दिया। एक्टिंग के अलावा अजय ने फिल्म ‘शिवाय’ का निर्देशन भी किया था।
दिलवाले (DILWALE) : अजय देवगन और रवीना टंडन अभिनीत फिल्म ‘दिलवाले’ के गाने आज भी समाज के हर वर्ग के लोगों के बीच लोकप्रिय हैं। फिल्म में दोनों कलाकारों की परफॉर्मेंस से हर कोई प्रभावित है. इस फिल्म में रोमांटिक किरदार निभाने वाले अजय की आज भी सराहना की जाती है।
गोलमाल (golamaal) : रोहित शेट्टी के पसंदीदा अभिनेताओं में गिने जाने वाले अजय देवगन ने गोलमाल में अपनी कॉमेडी से दर्शकों को हंसाया। इसके अलावा उन्होंने साबित कर दिया है कि उनमें हर किरदार में ढलने की क्षमता है.
हम दिल दे चुकें सनम (ham dil de chuken sanam) : संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में पति होने के बावजूद, अजय अपनी पत्नी को अपने प्रेमी से मिलवाने के लिए हर संभव प्रयास करते नजर आते हैं, जिससे वह सिल्वर स्क्रीन के राजा बन जाते हैं। इस फिल्म में अपने छोटे से रोल से भी वह दर्शकों पर छाप छोड़ने में कामयाब रहे.
सिंघम (Singham) : निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ 2011 की हिट फिल्म ‘सिंघम’ और इसके सीक्वल ‘सिंघम रिटर्न्स’ में एक्शन दृश्यों से अजय देवगन एक बार फिर अपने प्रशंसकों का दिल जीतने में कामयाब रहे।
दिलजले (Diljale) : अजय देवगन और सोनाली बेंद्रे ने फिल्म ‘दिलजले’ से सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। इस फिल्म में अपने प्यार को देखने के लिए काफी लोग थिएटर पहुंचे थे.
कयामत (Qayaamat): हैरी बोवेसर की फिल्म कयामत में अजय देवगन और नेहा धूपिया की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म के गाने आज भी उतनी ही शिद्दत से सुने जाते हैं, जब फिल्म रिलीज हुई थी.
फूल और कांटे (phool aur kaante) : 1991 में रिलीज हुई अजय देवगन और मधु की सुपरहिट फिल्म ‘फूल और कांटे’ के लोग आज भी दीवाने हैं। फरीदाबाद के रहने वाले गंगेश तिवारी को फिल्म में अजय देवगन का एक्शन इतना पसंद आया कि उन्होंने अपना सारा काम छोड़कर कराटे सीखना शुरू कर दिया और अब ब्लैक बेल्टर बन गए हैं. इसके अलावा लोग उनके हेयरस्टाइल को कॉपी करते हुए भी नजर आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें : Guess Who : ये दोनों बच्चियां हैं सगी बहनें, दोनों को मिला था सुपरस्टार्स का साथ, एक ने तो शादी भी कर ली, पहचाना?