Sahibganj News : झारखंड के साहेबगंज में एक शख्स ने अपनी पत्नी को पढ़ा-लिखाकर नर्स तो बना लिया, लेकिन अब वह उसके साथ नहीं रहना चाहती। पति का नाम कन्हाई लाल पंडित है. 2009 में उनकी शादी कल्पना कुमारी से हुई। दोनों का एक 10 साल का बेटा भी है.
वह मजदूरी के माध्यम से अपनी पत्नी की शिक्षा का खर्च उठाता है।
कन्हाई लाल पंडित ने कहा, कल्पना पढ़ना चाहती थी, लेकिन पढ़ने के लिए पैसे नहीं थे. पत्नी की जिद के आगे झुकना पड़ा. उन्होंने घर का खर्च उठाते हुए अपनी पत्नी को पढ़ाया। कन्हाई ने अपनी पत्नी की शिक्षा के लिए बोरिया में एक घर बनाया। और अपनी पत्नी को शिबू सोरेन ट्राइबल स्कूल में दाखिला दिलाया। उसके बाद टाटा नर्सिंग कॉलेज, जमशेदपुर में वैकेंसी निकली तो कल्पना ने एएनएम की पढ़ाई करने की इच्छा जताई.
झुमावती को एक नर्सिंग होम में नौकरी मिल गयी
कन्हाई लाल ने नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर को दो लाख रुपये की फीस दी. कल्पना ने यहीं पढ़ाई की और डिग्री हासिल की. कन्हाई अपनी पत्नी की शिक्षा और रहने का खर्च उठाने के लिए कर्ज में डूब गया। यहां अपना प्रशिक्षण पूरा करने के तुरंत बाद, कल्पना एक नर्स के रूप में झुमावती नर्सिंग होम में शामिल हो गईं।
14 अप्रैल को कल्पना घर से यह कहकर निकली कि वह अपने बेटे के साथ मंमी के घर जा रही है फिर वापस नही आयी. देर रात तक जब उसकी पत्नी घर नहीं लौटी तो कन्हाई ने उसे फोन किया तो मोबाइल बंद था। फिर उसने अपने साले को फोन किया तो बताया कि उसकी बहन दोपहर को उसके ससुर के घर गई है. काफी खोजबीन के बाद कल्पना का पता नहीं चला। ऐसे में पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
कल्पना के माता-पिता शिकायत कर रहे हैं
इधर, कल्पना के माता-पिता का कहना है कि कन्हाई उनकी बेटी के साथ मारपीट करता था. परिवार का खर्च पूरा करने में असमर्थ होने के कारण वह दहेज के लिए दबाव बनाता था। अब वह अपनी बेटी और पोते के नाम की संपत्ति पर कब्ज़ा करना चाहते हैं. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें : Amitabh Bachchan की फिल्म Sooryavansham की शूटिंग इस महल में हुई थी, इस पैलेस के नाम हैं कई रिकार्ड
ये भी पढ़ें : Guess Who Movie : इस फिल्म में माँ का रोल हीरो से 17 साल छोटी एक्ट्रेस ने निभाया, फिल्म TV रही सुपरहिट पहचाना?