SDM Jyoti Maurya : मनीष दुबे महोबा में होम गार्ड डिवीजन में डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट हैं। बरेली में तैनात एसडीएम ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने आरोप लगाया कि ज्योति का मनीष से अफेयर था।
SDM Jyoti Maurya के पति आलोक मौर्य ने आरोप लगाया कि ज्योति और मनीष ने मुझे रास्ते से हटाने के लिए मेरी हत्या की साजिश रची। मामले की जांच के बाद डीजी होम गार्ड बीके मौर्य ने मनीष दुबे को निलंबित करने और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की.
‘मनीष दुबे ने बुन्देलखण्ड की धरती को कलंकित किया’
इसे लेकर गुलाबी गैंग में गुस्सा है. गुलाबी गैंग ने मनीष दुबे से कहा कि जिसने भी बुन्देलखण्ड की वीरभूमि को अपवित्र किया है, उसे बाहर निकाला जाए। गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय कमांडर संपत पाल के नेतृत्व में जुटी महिलाओं ने सड़क पर प्रदर्शन किया। गुलाबी गैंग की महिलाओं ने कहा कि महिलाओं की आजादी पर बंदिशें हैं. यह ठीक नहीं है कि पढ़ाई के लिए गई लड़कियों और महिलाओं को वापस बुलाया जा रहा है।
SDM Jyoti Maurya और मनीष दुबे महिलाओं को शिक्षा से मुक्ति दिलाने के लिए जिम्मेदार हैं।
गुलाबी गैंग ने कमांडेंट मनीष दुबे और SDM Jyoti Maurya के बारे में कहा कि लोग महिलाओं पर उनके केस की वजह से भरोसा नहीं कर पाते, लेकिन ये गलत है. सभी के साथ समान व्यवहार किया जाता है। तरह-तरह के गाने बनाकर महिलाओं का अपमान किया जा रहा है. यह सब मनीष दुबे की वजह से हो रहा है.
‘ज्योति और मनीष के खिलाफ होनी चाहिए कड़ी कार्रवाई’
गुलाबी गैंग ने कहा कि ज्योति मौर्य की वजह से देशभर की महिलाओं और बहनों को शर्मसार होना पड़ रहा है, जिससे गुलाबी गैंग नाराज है. गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय कमांडर संपत पाल और बुंदेलखंड कमांडर फरीदा बेगम ने ज्योति मौर्य और मनीष दुब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
‘कार्रवाई नहीं हुई तो कार्यालय में घुसेंगे’
गुलाबी गैंग की संपत पाल ने तहसील चौराहे पर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और अधिकारियों से मनीष दुबे को बर्खास्त कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। गुलाबी गैंग ने चेतावनी दी कि जब तक मनीष के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, गुलाबी गैंग हाथों में डंडे लेकर होम गार्ड अनुभाग में प्रवेश करेगी और डंडे चलाएगी।
इस संबंध में एसडीएम संजीव राय ने बताया कि गुलाबी गैंग ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन देकर मनीष दुबे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, जिसे उचित माध्यम से भेजा जा रहा है।