Israel Hamas War : हमास (Hamas) के खिलाफ जारी युद्ध (War) के बीच अब इजरायल ने सीरिया पर हमला कर दिया है. गुरुवार को इजराइल ने सीरिया के दमिश्क और अलेप्पो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर एक साथ हवाई हमले किए।
आशंका है कि इजराइल ने यह हमला ईरान से आए हथियारों को नष्ट करने के लिए किया है. अलेप्पो हवाई अड्डे पर इज़रायली हमले में क्षति हुई लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीरिया के दो हवाईअड्डों पर इजरायली हमले के बाद सीरिया की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. उसी हवाई अड्डे पर, एक एयरबस A340 ईरान के विदेश मंत्री के साथ-साथ ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के कुद्स फोर्स के कई कमांडरों और हिजबुल्लाह के लिए कई टन एंटी-टैंक मिसाइलों को लेकर दमिश्क में उतर रहा था।
ध्यान दें कि इजराइल और हमास के बीच युद्ध का आज छठा दिन है। इस बीच इजराइल ने हमास पर हमला तेज कर दिया है. दोनों देशों में तनाव बरकरार है, इस बीच हमलों के बीच इजराइल के ऊर्जा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा है कि जब तक हमास अपने बंधकों को रिहा नहीं करता, तब तक वह गाजा पट्टी को पानी और ईंधन की आपूर्ति नहीं करेंगे.