बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने मुंबई के गोरेगांव ईस्ट में अपने दो लग्जरी अपार्टमेंट 12 करोड़ रुपये में बेचे हैं। उन्हें इस डील से 47% का फायदा हुआ है।
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन हमेशा अपनी फिल्मों और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उनकी एक नई प्रॉपर्टी डील ने सुर्खियां बटोरी हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, अमिताभ बच्चन ने मुंबई के गोरेगांव ईस्ट स्थित Oberoi Exquisite टावर में अपने दो लग्जरी अपार्टमेंट बेच दिए हैं। दोनों अपार्टमेंट 47वें फ्लोर पर थे। यह डील 12 करोड़ रुपये में हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि यह अपार्टमेंट आशा ईश्वर शुक्ला और ममता सुरजदेव शुक्ला ने खरीदे हैं। ट्रांजेक्शन 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को रजिस्टर किया गया। इसके लिए 30 लाख रुपये की स्टैम्प ड्यूटी और 30 हजार रुपये रजिस्ट्रेशन फीस दी गई।
बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन ने ये अपार्टमेंट करीब 13 साल पहले, यानी 2012 में खरीदे थे। तब इनकी कीमत 8.12 करोड़ रुपये थी। इस खरीद में कार पार्किंग स्पेस भी शामिल था। अब उन्हें इस डील से लगभग 47 प्रतिशत का फायदा हुआ है।
इस साल की शुरुआत में भी अमिताभ ने जनवरी 2025 में अंधेरी की अटलांटिस बिल्डिंग में 83 करोड़ रुपये का डुप्लेक्स बेचा था। वहीं, पिछले महीने उन्होंने अलीबाग में “हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा” के ‘ए अलीबाग’ फेज-2 प्रोजेक्ट में तीन प्लॉट खरीदे थे। इनकी कुल कीमत करीब 6.59 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
साल 2024 में अमिताभ और उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने ओबेरॉय रियलिटी के Eternia प्रोजेक्ट में 24.94 करोड़ रुपये के 10 अपार्टमेंट खरीदे थे। वहीं अभिषेक ने बोरीवली स्थित ओबेरॉय स्काई सिटी में 15.42 करोड़ रुपये के 6 फ्लैट लिए थे।
अमिताभ बच्चन का रियल एस्टेट में निवेश काफी सक्रिय रहा है। वे समय-समय पर अपनी संपत्तियों की खरीद-बिक्री करते रहते हैं।







