MP News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में “समाधान योजना 2025-26” की शुरुआत की। 90 लाख बिजली उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा, सरकार 3000 करोड़ रुपये का सरचार्ज माफ करेगी।
भोपाल। मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए आज बड़ी राहत की खबर है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज ऊर्जा विभाग की ‘समाधान योजना 2025-26’ का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल में आयोजित किया गया।
इस योजना से प्रदेश के 90 लाख बिजली उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा। सरकार इस योजना के तहत करीब 3000 करोड़ रुपये का सरचार्ज माफ करने जा रही है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नए कार्यालय ‘प्रकाश भवन’ का भी लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि यह नया भवन राज्य के ऊर्जा क्षेत्र में जनकल्याण, पारदर्शिता और सुशासन का प्रतीक बनेगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि ‘समाधान योजना 2025-26’ में बिजली बिल बकायादार उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी। वे चाहें तो एकमुश्त भुगतान कर सकते हैं, जहां उन्हें अधिकतम छूट मिलेगी। जिनके लिए एकमुश्त भुगतान कठिन है, उनके लिए छह आसान किस्तों में भुगतान की सुविधा दी गई है।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि यह योजना उन उपभोक्ताओं के लिए वरदान साबित होगी जो आर्थिक कठिनाइयों या अन्य कारणों से अपना बिल नहीं भर पाए थे। उन्होंने ऊर्जा विभाग और मंत्री को इस पहल के लिए बधाई भी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार लगातार ऊर्जा क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश आज देश में सबसे सस्ती बिजली देने वाला राज्य है।
उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग “सबके लिए रोशनी और सबके लिए प्रगति” के मंत्र पर काम कर रहा है। साथ ही सरकार ने सौर, पवन और पारंपरिक ऊर्जा के क्षेत्रों में ठोस योजनाओं पर काम शुरू किया है।







