हिमाचल में भयंकर हादसा : बिलासपुर में बस पर गिरा पहाड़, 16 की दर्दनाक मौत

By: Degital Team

On: Wednesday, October 8, 2025 4:16 PM

हिमाचल में भयंकर हादसा : बिलासपुर में बस पर गिरा पहाड़, 16 की दर्दनाक मौत
Google News
Follow Us
---Advertisement---

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में भारी बारिश के बीच बड़ा हादसा हुआ। मरोतन से घुमारवीं जा रही बस पर पहाड़ से मलबा गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई। दो बच्चों को जीवित बचाया गया।

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में दर्दनाक बस हादसा

हिमाचल प्रदेश में मंगलवार शाम भारी बारिश के बीच दर्दनाक हादसा हुआ। बिलासपुर जिले के मरोतन से घुमारवीं जा रही निजी बस पर पहाड़ से भारी मलबा और चट्टानें गिर गईं। इस हादसे में 16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

बस में कुल 18 लोग सवार थे। दो बच्चों को जिंदा निकाल लिया गया। ये दोनों भाई-बहन हैं। इनके परिवार के चार सदस्य इस हादसे में मारे गए।

बरठीं के पास हुआ हादसा

हादसा बरठीं में भल्लू पुल के पास शुक्र खड्ड किनारे हुआ। पहाड़ी से मलबा गिरने के बाद बस की छत उखड़ गई और पूरी बस खड्ड किनारे जा गिरी। बस पर पूरा मलबा और पत्थर गिर गए। हादसे के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई।

हिमाचल में भयंकर हादसा : बिलासपुर में बस पर गिरा पहाड़, 16 की दर्दनाक मौत

राहत कार्य में जुटी टीमें

पीछे से आ रहे वाहनों के चालकों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं। राहत और बचाव कार्य शुरू हुआ। दो बच्चों आरुषि (10) और शौर्य (8) को मलबे से जिंदा निकाला गया। उन्हें बरठीं अस्पताल से एम्स बिलासपुर रेफर किया गया।

मलबे से मिले शव

रात करीब 10 बजे तक 15 शव और दो बच्चों को बाहर निकाला गया। एक बच्चा राहुल (8) लापता था, जिसका शव बुधवार सुबह मिला। हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।

मारे गए लोगों की पहचान

हादसे में बख्शी राम, नरेंद्र, कृष्णलाल, रजनीश, चुन्नी, सोनू, शरीफ खान, बिमला, आरव, कमलेश, अंजना, नक्श, प्रवीण, कांता देवी और संजीव की मौत हुई। बस के चालक और परिचालक की भी जान चली गई।

हिमाचल में भयंकर हादसा : बिलासपुर में बस पर गिरा पहाड़, 16 की दर्दनाक मौत

नेताओं ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। पीएम ने राहत कोष से मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने भी संवेदना प्रकट की है। सीएम सुक्खू ने कहा कि सरकार मुश्किल की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है।

हादसे की वजह

बारिश के बाद भल्लू पुल की पहाड़ी से अचानक मिट्टी और चट्टानें खिसक गईं। पूरा मलबा बस पर जा गिरा। बस की छत उखड़ गई और बस खड्ड किनारे दब गई। अंधेरा और लगातार बारिश से राहत कार्य में दिक्कतें आईं।

एनडीआरएफ की टीम ने देर रात तक मशीनों और कुत्तों की मदद से मलबा साफ किया। हादसे के बाद आसपास के क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। प्रशासन ने बताया कि रेस्क्यू टीम पूरी रात घटनास्थल पर मौजूद रहेगी।

For Feedback - editor@newsonehindi.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now