मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में राजा तालाब से सैकड़ों असली वोटर आईडी कार्ड मिले। सफाई अभियान के दौरान कार्डों से भरा बैग मिला। घटना के बाद अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए।
छतरपुर: तालाब में मिले सैकड़ों वोटर आईडी कार्ड, जांच के आदेश
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बीजावर कस्बे में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां राजा तालाब में सैकड़ों असली वोटर आईडी कार्ड तैरते मिले। यह घटना शनिवार को हुई।
अधिकारियों के अनुसार, ये सभी कार्ड वार्ड नंबर 15 के हैं। सफाई अभियान के दौरान तालाब में एक बैग मिला। जब बैग को बाहर निकाला गया तो उसमें सैकड़ों असली वोटर आईडी कार्ड थे।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सफाई कर्मचारियों ने पानी में बैग देखा था। जब उन्होंने उसे बाहर निकाला, तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। बताया गया कि बैग में करीब 400 से 500 वोटर कार्ड थे। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि सभी कार्ड असली हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ये कार्ड उन मतदाताओं के हैं जिन्हें अब तक कार्ड नहीं मिले थे। संभव है कि यह बैग वितरण से पहले ही फेंक दिया गया हो। जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

घटना के सामने आने के बाद राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई। सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने लगीं।
प्रदेश कांग्रेस नेत्री दीप्ति पांडे ने कहा कि यह मामला गंभीर है। यह राहुल गांधी के ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान की सच्चाई दिखाता है। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष गगन यादव ने कहा कि चुनाव आयोग को स्पष्ट करना चाहिए कि इतने सारे वोटर कार्ड तालाब में कैसे पहुंचे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जवाब नहीं मिला तो कांग्रेस आंदोलन करेगी।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “500-600 वोटर आईडी तालाब में कैसे पहुंचे? क्या नकली वोट बनाए गए और अब उन्हें नष्ट किया जा रहा है?” उन्होंने चुनाव आयोग से इसका जवाब मांगा।
अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि कार्ड वहां कैसे पहुंचे। प्रशासन ने कहा है कि जांच टीम जल्द रिपोर्ट पेश करेगी।







