MP News : मध्य प्रदेश के सतना जिले के देवगुना गांव में सोमवार सुबह एक घर के स्टोर रूम में 11 फीट लंबा अजगर दिखा। वन विभाग की टीम ने उसे सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ा।
देवगुना गांव में 11 फीट लंबा अजगर मिला, मचा हड़कंप
मध्य प्रदेश के सतना जिले के देवगुना गांव (नागौद-उचेहरा रेंज सीमा) में सोमवार सुबह अचानक हड़कंप मच गया। गांव के एक घर के स्टोर रूम में 11 फीट लंबा अजगर दिखा। यह देख घर की महिलाओं की चीख निकल गई और कुछ ही देर में पूरा मोहल्ला जमा हो गया।
देवगुना निवासी रामप्रकाश विश्वकर्मा के घर की महिलाएं रोज की तरह सफाई कर रही थीं। जब उन्होंने स्टोर रूम में रखा नीला ड्रम हटाया तो सामने कुंडली मारे एक विशाल अजगर दिखाई दिया। अचानक यह नजारा देखकर महिलाएं डरकर बाहर भागीं। शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए।

गांव वालों ने दरवाजा बंद कर अजगर को कमरे में ही रोक दिया। तुरंत वन विभाग को फोन किया गया। सूचना मिलते ही नागौद रेंजर पूर्वी सिंह ने सर्पमित्र शंखधर तिवारी और फॉरेस्ट गार्ड अजय सिंह को मौके पर भेजा।
सर्पमित्र शंखधर तिवारी ने पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अजगर लकड़ी के ढेर में छिपा था, इसलिए उसे पकड़ना मुश्किल था। करीब डेढ़ घंटे के प्रयास के बाद टीम ने अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और रेस्क्यू टीम की सराहना की।
शंखधर तिवारी ने बताया कि अजगर करीब 11 फीट लंबा और काफी भारी था। यह छोटे पशु, बकरी या कुत्ते तक को निगल सकता था। सौभाग्य से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। टीम ने अजगर को उसके प्राकृतिक आवास जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।
गांव के लोगों ने कहा कि उन्होंने इतना बड़ा अजगर पहली बार देखा। घटना के बाद पूरे देवगुना इलाके में इस अजगर की चर्चा होने लगी है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि ऐसे मामलों में खुद से कार्रवाई न करें, बल्कि तुरंत विभाग को सूचना दें।







