Kidnapped a friend : बिहार (Bihar News) के सस्तीपुर के रहने वाले पीड़ित व्यवसायी बब्लू यादव ने बताया कि वह दिल्ली (Delhi) की आजादपुर फल मंडी से सेब खरीदकर सिलीगुड़ी में बेचते थे।
उन्होंने बताया कि हरियाणा का रहने वाला अजय कुछ महीने पहले अपने दोस्तों के साथ गंगटोक गया था. उससे उनकी मुलाकात सिलीगुड़ी में हुई थी. फिर दोनों ने एक दूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया और दोस्ती हो गयी. अजय ने उसे दिल्ली घुमाने के लिए कहा। 13 सितंबर को अजय ने उसे व्हाट्सएप पर कॉल किया और दिल्ली आने को कहा। उन्हें सेब खरीदने के लिए दिल्ली भी आना था, इसलिए वह 20 सितंबर को दिल्ली आ गए.
बब्लू यादव इंडिगो की फ्लाइट से टर्मिनल 2 पर पहुंचे, जहां अजय ने उन्हें लेने के लिए टैक्सी भेजी। बब्लू टैक्सी में बैठ गया। ड्राइवर ने अजय को वहीं उतार दिया जहां वह स्कूटर के साथ मौजूद था। अजय कारोबारी को लेकर एक कमरे में पहुंचा। यहां उसका दोस्त मौजूद था. दोनों ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया और उसका मोबाइल फोन छीन लिया। अगले दिन बदमाशों ने उसे जबरन कार में बिठा लिया और उसकी आंखों पर पट्टी बांध दी। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और परिजनों से पैसे की मांग की। पैसे न देने पर उसने व्यवसायी को जान से मारने की धमकी दी। परिजनों ने करीब तीन लाख रुपये दिये।
ये भी पढ़ें : Ajay Devgan Movie : बजट 40 करोड़ और बटोर लिए 153 करोड़, अजय देवगन की इस फिल्म में मिलेगी इंदिरा गांधी झलक
ये भी पढ़ें : Akshay Kumar : अक्षय कुमार की कॉपी करना इस साउथ एक्टर को पड़ा महँगा, हो गया भारी नुकसान