Bihar News : बिहार (Bihar ) के मोतिहारी (Motihari) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पारिवारिक विवाद के चलते एक पति-पत्नी ने खुदकुशी कर ली, जिससे सबको हैरानी हुई। पुलिस जांच के दौरान जानकारी हुई कि उनके दोनों बेटों के बीच मालकी के विवाद का मुद्दा था। इन दिनों दिन-रात के झगड़े के कारण पति-पत्नी तंग आकर खुदकुशी का फैसला किया.
इस मामले की जानकारी मोतिहारी के डबरा सिटी थाना क्षेत्र से आई है। यहाँ के 50 साल के बिनोद कुमार चौधरी (Vinod Kumar Choudhary) और 45 साल की किरण देवी, जो बनकट मठिया गांव के निवासी थे. जानकारी के मुताबिक, मृतक बिनोद कुमार चौधरी पर कर्ज का बोझ था, जिसका जाँच पुलिस द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा, उनके दो बेटे प्रिंस और निखिल हैं, जिनमें प्रॉपर्टी को लेकर विवाद भी होता था. इन दिनों के झगड़ों के चलते पति-पत्नी ने खुदकुशी का निर्णय लिया.
मृतक के बेटे निखिल ने पुलिस को बताया कि वह काम से बाहर गया था, जब उसे यह खबर मिली कि उनके माता-पिता ने आत्महत्या की कोशिश की. उसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों ने उन्हें अस्पताल ले जाया, लेकिन रास्ते में ही माता की मौत हो गई. करीब दो घंटे बाद पापा ने भी जीवन त्याग लिया, इस मामले की जांच पुलिस द्वारा शुरू की गई है और पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है. इस दुखद घटना के बाद परिवार में शोक की लहर छाई है.