Good News : मप्र की लाडली बहना योजना की तर्ज पर महाराष्ट्र में महिलाओं को हर महीने 1,500 रु. भत्ता मिलेगा। डिप्टी सीएम और वित्तमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को पेश बजट में 21 से 60 वर्ष उम्र की महिलाओं को ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना’ के तहत जुलाई से यह भत्ता देने की घोषणा की। इसके लिए 46,000 करोड़ सालाना का आवंटन किया जाएगा।
वित्त मंत्री ने 44 लाख किसानों का बकाया बिजली बिल भी माफ करने की घोषणा की
एक अन्य फैसले में ‘मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना’ के तहत पांच सदस्यों के पात्र परिवार को हर साल तीन रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। वित्त मंत्री ने 44 लाख किसानों का बकाया बिजली बिल भी माफ करने की घोषणा की है। वैट में कटौती की घोषणा की जिससे पेट्रोल 65 पैसे लीटर और डीजल 2.60 रु. लीटर सस्ता होगा।
आपको बता दे की यह राहत केवल मुंबई महानगर क्षेत्र के में ही मिलेगी महाराष्ट्र में इस वर्ष अक्टूबर के महीने में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और विधानसभा चुनाव से पहले सरकार का यह आखिरी बजट है लोकसभा चुनाव में शिवसेना, बीजेपी और एनसीपी गठबंधन का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक था.
ये भी पढ़ें : Singrauli News : कल सिंगरौली के ये 12 पहलवान उत्तराखंड में दिखाएँगे अपनी ताकत