Rewa News : मध्य प्रदेश के रीवा से एक दामाद की पुलिस के सामने ही ताबड़तोड़ पिटाई हो गई पूरा मामला मध्य प्रदेश के रीवा का है जहां माईके पक्ष की महिलाओं ने एक दामाद को पुलिस के जीप में ताबड़तोड़ पिटाई कर दी आपको बता दें कि 29 मई 2023 को भोलगढ़ की दीक्षा पाठक की शादी रीवा के विंध्य विहार कॉलोनी के ऋषि मिश्रा से हुई थी परिजनों का आरोप है कि शनिवार-रविवार के रात में 3:00 बजे फोन करके बताया गया था कि दीक्षा की तबीयत खराब है और जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो दीक्षा की मौत हो चुकी थी मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया.
पुलिस ने किसी तरह से युवक को बचाया
पूरे मामले की जांच करने मौके पर पुलिस पहुंची थी इसके बाद मायके पक्ष की महिलाओं ने वहां पर हंगामा शुरू कर दिया मामले को बढ़ता हुआ देख पुलिस ने दामाद को जीप में बैठा लिया और पुलिस की जीप में ही वहां की महिलाओं ने दामाद को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया आपको बता दे कि उग्र भीड़ ने पुलिस के जीप को भी घेर लिया था पुलिस किसी तरह से युवक को बचाकर थाने ले गई है और 304 बी का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया दहेज प्रताड़ना का मामला लग रहा है महिला का पति कॉलेज चौराहे पर पान की गुमटी चलाता है.