MP Weather Update : मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के जबलपुर, भोपाल, सिंगरौली सहित मध्य प्रदेश की 22 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है आपको बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवती परिसंचरण के साथ अलग-अलग स्थान में सक्रिय मौसम प्रणालियों का असर देखने को मिल रहा है पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के कई जिलों में जबरदस्त बारिश रिकार्ड की गई है आज भी मध्य प्रदेश के लगभग दो दर्जन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है इसके साथ ही कई जिलों में चमक गरज के साथ मध्यम बारिश का भी अनुमान जताया गया है.
इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सिंगरौली, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, भोपाल, जबलपुर, उमरिया, मंडला, डिंडोरी, बालाघाट, ग्वालियर, श्योपुरकलां, सिवनी, श्योपुर कलां, दमोह, अशोकनगर और नरसिंहपुर में भारी बारिश हो सकती है इसके साथ ही मध्य प्रदेश की दमोह टीकमगढ़ सागर छतरपुर पूर्वी जबलपुर में मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है इसके साथ ही उमरिया भेड़ाघाट मंडल खजुराहो कटनी रायसेन विदिशा ओरछा निवाड़ी मुरैना भिंड में हल्की वर्षा का अनुमान जताया गया है सीधी शहडोल में हल्की बौछारें गिरने की संभावना है.