MP News : बरसात शुरु होते ही सीधी- सिंगरौली सड़क पर वाहनों का चलना हुआ मुश्किल अभी ताजा मामला मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के जयंत से डीजल लोडकर सीधी जा रहा एक डीजल टैंकर देवसर के झुरही के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। डीजल लोड टैंकर के पलटने से पूरी सड़क पर तेल फैल गया, जिससे लाखों रुपए का नुकसान होने की बात सामने आ रही है।
डीजल भरकर घर ले गये लोग
बताया जा रहा है कि टैंकर नंबर यूपी 64 एटी 0075 रविवार को जयंत स्थित डिपो से डीजल व पेट्रोल दोनो लोडकर सीधी के लिए रवाना हुआ था। शाम पांच बजे के करीब जब टैंकर झुरही जंगल के पास पहुंचा तभी सड़क खराब होने से अनियंत्रित होकर पलट गया। राहत की बात यह रही कि चालक बाल बाल बच गया। डीजल टैंकर पलटने की जानकारी लगने पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए, कुछ लोग सड़क पर फैले तेल को डिब्बे में भरकर ले गए।
बरसात में चलने लायक नहीं रहती सड़क
सीधी सिंगरौली फोरलेन सड़क पिछले कई वर्षों से बन रही है लेकिन सड़क अभी तक बनकर तैयार नहीं हो पाई है। बरसात शुरु होते ही सीधी से सिंगरौली तक का सफर कठिनाइयों से भरा हो जाता है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से वाहनों का चलना मुश्किल हो जाता है। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर डीजल लोड टैंकर पलटा है, वहां पर सड़क इतनी खराब है कि बड़ी मुश्किल से लोडिंग वाहन निकल पाते हैं। पहली बरसात में सीधी-सिंगरौली सड़क का हाल देखकर कहा जा सकता है कि चार महीने बरसात के इस सड़क पर चलना किसी सजा से कम नहीं होगा।