Bhopal News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सोमवार को कैबिनेट की बैठक विधानसभा भवन में की जिसकी जानकारी मध्य प्रदेश सरकार में नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने दी उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल ने तय किया है कि मंत्री खुद अपना इनकम टैक्स भरेंगे इसके लिए 1972 में लाये गए विधेयक को बदलने का संशोधन विधेयक को मंजूरी कैबिनेट ने दे दी है.
इसके साथ ही नलकूप खनन और बोरवेल खुले छोड़ने के लिए भी विधेयक लाया जाएगा और इसके लिए भी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है इसके साथ ही एक हमने फैसला लिया है वह समस्त जिले के कलेक्टरों को यह अधिकार दिए गए हैं कि अब वह आबकारी और माईनिंग के जैसे ही गोवंश परिवहन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने तथा परिवहन करने वाले वाहन को राजसात कर सकते हैं, इसके साथ ही 3 जुलाई को आने वाले बजट पर भी चर्चा हुयी.