Patalpani To Kalakund Train : पर्यटकों के लिए पश्चिम रेलवे मंडल ने एक बड़ी सौगात दी है और यह सौगात इसी महीने से शुरू हो जाएगी आपको बता दे की हेरिटेज ट्रेन को इंदौर से कनेक्टिविटी मिल गई है और यह ट्रेन महू से पातालपानी का नया ब्रांड गेज ट्रैक तैयार हो गया है जिससे आप ट्रेन पर बैठकर ही खूबसूरत वादियों का लुफ्त उठा सकते हैं बीते रविवार को इस ट्रैक का स्पीड ट्रायल भी हो चुका है और यह स्पीड ट्रायल सफल भी रहा है आपको बता दें कि 5 किलोमीटर के ट्रैक पर 110 किलोमीटर के रफ्तार से डीजल लोको इंजन चलाकर स्पीड का ट्रायल किया गया है.
इसी महीने से शुरू हो जाएगी हेरिटेज ट्रेन
इस ट्रेन की तीन ड्रोन कैमरा से वीडियो ग्राफी भी की गई है और ऐसा अनुमान है कि यह हेरिटेज ट्रेन इस महीने के अंत तक शुरू की जा सकती है यह ट्रेन हर हफ्ते तीन दिन चलेगी जिसमें शुक्रवार, शनिवार और रविवार शामिल है इस ट्रेन से यात्रियों को इंदौर से पातालपानी तक डेमो से सीधे जा सकेंगे पातालपानी के बाद यात्रियों को काकलाकुंड तक का खूबसूरत सफर हेरिटेज ट्रेन द्वारा हो सकेगा.
देखने को मिलेंगे खूबसूरत नजारे
इस हेरिटेज ट्रेन में यात्रियों को घाट, नदी, पहाड़ जैसे कई सुंदर प्राकृतिक दृश्य देखने को मिलेंगे यह हेरिटेज ट्रेन महू से संचालित होती है अभी इसका कार्य पूरी तरह से पूरा नहीं हो पाया है लेकिन उम्मीद है कि इसी महीने तक यह ट्रेन चालू कर दी जाएगी ट्रैक पर सफर करते समय यात्री पातालपानी स्टेशन पातालपानी वॉटरफॉल वाले ब्रिज कालाकुंड और चार टनल के खूबसूरत दृश्य को देखकर आनंद उठा पाएंगे.
हेरिटेज ट्रेन की खासियत
इस ट्रेन के बारे में आपको बताएं तो इसमें दो विस्टाडोम C-1 और C-2 (AC चेयर-कार) कोच इसके साथ ही इस ट्रेन में दो नॉन AC D-1, D-2 और D-3 कोच रहेंगे. इनमें यात्रियों के लिए अलग-अलग टिकट की व्यवस्था की गई है. विस्टाडोम के एक कोच में कुल 60 सीटें हैं. इसमें AC चेयर- कार का किराया 265 रुपए, और नॉन AC चेयर-कार का किराया 20 रुपए रहने की उम्मीद है. नॉन AC चेयर-कार के दो कोच हैं. यह हेरिटेज ट्रेन 11.05 बजे पातालपानी से चल कर 13.25 बजे कालाकुंड पहुंचेगी. वहीं, कालाकुंड पातालपानी हेरिटेज ट्रेन (52966 ) कालाकुंड से 15. 34 बजे और 16.30 पर पातालपानी पहुंचेगी.
🔥✅ हमारे टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
🔥 ✅ Whatsapp से जुड़ें | Click Here |